in

अस्पताल में पदभार संभालने के पांच दिन बाद भी नेत्र रोग विशेषज्ञ को नहीं मिला कमरा…

अस्पताल में पदभार संभालने के पांच दिन बाद भी नेत्र रोग विशेषज्ञ को नहीं मिला कमरा…

अस्पताल में पदभार संभालने के पांच दिन बाद भी नेत्र रोग विशेषज्ञ को नहीं मिला कमरा…

सिविल अस्पताल में ज्वॉइन करने को तैयार नहीं डॉक्टर, ऊर्जा मंत्री जता चुके हैं विवशता

उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ को पदभार संभाला पांच दिन से अधिक हो गए हैं, लेकिन अस्पताल परिसर में उन्हें अभी तक कमरा अलॉट नही किया गया है।

अस्पताल परिसर में नेत्र विशेषज्ञ के कमरे 303 नंबर पर ताला लटका हुआ है। जिस कारण दूरदराज क्षेत्र से आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Bhushan Jewellers Dec 24

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लगातार विवादों में रहा है। सिविल अस्पताल में पहले तैनात नेत्र विशेषज्ञ संजीव सहगल के पदोन्नति होने के बाद नेत्र विशेषज्ञ का पद खाली चला हुआ था।

जिसके बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था वह लोग निजी क्लिनिकों पर जाने को विवश हो रहे थे। लेकिन 1 सप्ताह पहले प्रदेश सरकार ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में नेत्र विशेषज्ञ नियुक्ति के आदेश जारी किए।

जिसके बाद नेत्र विशेषज्ञ हरीश चौहान ने एक सप्ताह पहले सिविल अस्पताल में जॉइनिंग कर लिया। लेकिन पांच दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी अस्पताल में डॉक्टर को कमरा अलॉट नही किया गया है।

जिस कारण नेत्र रोग विशेषज्ञ कमरा नंबर 303 में ताला लटका हुआ है। लोगों को सही जानकारी ना मिलने के कारण इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

शिलाई विकासखंड के पूर्व बीडीसी अध्यक्ष बहादुर सिंह ने बताया कि ” मैं पिछले 3 दिन से लगातार सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में अपनी आंखें चेक करवाने के लिए आ रहा हूं”।

लेकिन जब भी नेत्र विशेषज्ञ के कमरा नंबर 303 के पास जाते हैं। वहां पर अकसर ताला लटका हुआ मिलता है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में 70 से 80 किलोमीटर दूर से लोग अपने उपचार करवाने के लिए आते हैं।

लेकिन यहां पर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

हैरानी की बात है कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पहले ही विवशता जता चुके हैं कि कई बार आदेश करवाने के बाद भी सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में कोई डॉक्टर ज्वॉइन करने को तैयार नहीं है। ऐसे में नए ज्वॉइन किए डॉक्टर के प्रति अस्पताल प्रशासन के इस लापरवाही भरा रवैया से सवाल खड़े हो गए हैं।

उधर जिला चिकित्सा अधिकारी संजीव सहगल ने बताया कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ की तैनाती की गई है। नेत्र विशेषज्ञ के कमरे ना खोलने के मामले में एसएमओ प्रभारी से जवाब तलब करेंगे।

Written by Newsghat Desk

केवल पैसा बचाने से नही चलेगा काम, यूं कमाएं पैसे से पैसा…

केवल पैसा बचाने से नही चलेगा काम, यूं कमाएं पैसे से पैसा…

पंजाब के मुख्यमंत्री से सीख ले हिमाचल सरकार : रूमित सिंह ठाकुर

पंजाब के मुख्यमंत्री से सीख ले हिमाचल सरकार : रूमित सिंह ठाकुर