in ,

अस्पताल में बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को आरती कर उड़ाई व्यवस्था की खिल्ली

अस्पताल में बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को आरती कर उड़ाई व्यवस्था की खिल्ली

अस्पताल में बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीन को आरती कर उड़ाई व्यवस्था की खिल्ली

रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, मौके पर पहुंचे एसडीएम विवेक महाजन

उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी है। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने पिछले छः वर्षों से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन की आरती कर व्यवस्था की खिल्ली उड़ाई।

बुधवार को अस्पताल परिसर के समक्ष रेडियोलॉजिस्ट की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे पांवटा साहिब व्यवस्था परिवर्तन मंच के युवाओं ने एकजुट होकर तालाबंद अल्ट्रासाउंड कक्ष के समक्ष विधिवत आरती की।

इस बारे में पूछे जाने पर मंच के संयोजक और बाहति युवा विकास मंच के अध्यक्ष सुनील चौधरी ने कहा कि यहां अल्ट्रासाउंड मशीन छः वर्ष से बंद पड़ी है। लगता है सरकार किसी दैवीय चमत्कार से मशीन चलने का इंतेजार कर रही है। वे सभी युवा भी सरकार से उम्मीद छोड़ दैवीय शक्तियों के मशीन चलाने का आह्वान कर रहे हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसी दौरान एसडीएम विवेक महाजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को मनाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शकारियों ने बिना किसी ठोस परिणाम के सामने आए धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया।

एसडीएम विवेक महाजन चाहते थे कि समस्या के समाधान हेतू प्रदर्शनकारी प्रदेश ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से बात करें ताकि जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा की खुद ऊर्जा मंत्री इस बारे में गंभीर हैं। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे मानने से इंकार कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मंत्री बातचीत चाहते हैं तो धरना स्थल पर आकर बात करें। उन्होंने कहा की वे सारी बातचीत लिखित रूप में चाहते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक यहां स्थाई रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं होगी तब तक धारण प्रदर्शन जारी रहेगा।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब के चिल्ड्रन पार्क का होगा जीर्णोद्धार : विवेक महाजन

पांवटा साहिब के चिल्ड्रन पार्क का होगा जीर्णोद्धार : विवेक महाजन

रेडियोलॉजिस्ट के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री और प्रदर्शनकारियों की वार्ता विफल….

रेडियोलॉजिस्ट के मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री और प्रदर्शनकारियों की वार्ता विफल….