आखरी बार टेस्ट खेलने उतरा ये खिलाड़ी कोच राहुल द्रविड़ समेत साथी खिलाड़ियों ने दी बधाई
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच में एक ऐसा भी खिलाड़ी है,जो अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहा है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरा और अंतिम मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है।
यह मैच श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमाल आखिरी टेस्ट मैच है। उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले ही अपने संन्यास लेने की घोषणा की थी। मैच के दूसरे दिन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कोच राहुल द्रविड़ समेत अन्य साथी खिलाड़ियों ने उनको बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
द्रविड़ और कोहली ने दी शुभकामनाएं
आखिरी मैच के दूसरे दिन खेल खत्म होने पर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान कोहली ने लखमल को शुभकामनाएं दी।
खेल खत्म होने के बाद दोनों ने लखनऊ के पास जाकर उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी और उनसे हाथ मिलाया। बीसीसीआई ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया और अपने टि्वटर हैंडल पर भी शेयर किया।
बीसीसीआई ने भी दी शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने भी सुरंगा लकमाल को शुभकामनाएं दी। बीसीसीआई ने अपने अपने तरीके से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया।
लकमल का इंटरनेशनल करियर
सुरंगा लकमल ने 2 फरवरी 2022 को टेस्ट मैच से संन्यास लेने की घोषणा की थी। उन्होंने इसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को दे दी थी। उन्होंने बताया था कि भारत दौरे पर खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी।
साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लकमल 2022 में संन्यास ले रहे हैं। उनका इंटरनेशनल 14 सालों का रहा।
लकमल ने 2009 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
अब वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच से ही सन्यास ले रहे हैं। उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू नवंबर 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। उन्होंने पहला इंटरनेशनल T20 मैच 2011 में खेला।
लक्ष्मण ने 68 मैचों में 168 विकेट चटकाए है। चार बार एक पारी में 5 विकेट भी हासिल किए हैं। 86 वनडे मैचों में 109 विकेट उनके नाम हैं। वही 11 T20 मैचों में उन्होंने 8 विकेट झटके हैं।