Asha Hospital
in

आखिर कब तक देश के अन्नदाता होते रहेंगे बर्बरता का शिकार, अब हड़पे 2 लाख

आखिर कब तक देश के अन्नदाता होते रहेंगे बर्बरता का शिकार, अब हड़पे 2 लाख

आखिर कब तक देश के अन्नदाता होते रहेंगे बर्बरता का शिकार, अब हड़पे 2 लाख

देश में किसान को अन्नदाता का दर्जा दिया जाता है कि किसी देश में किसानों के साथ बर्बरता पूर्वक व्यवहार करते हुए गाडियो से कुचल कर मार दिया जाता है।

Shri Ram

ऐसी ही कुछ अपना हाफिजपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर से निकल के सामने आ रही है जहां एक महिला किसान से एक आढ़ती आलू उधार में खरीद लिया और महिला के पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

पैसे वापस मांगने पर महिला किसान को आढ़ती ने दी जान से मारने की धमकी

आपको बता दें कि घटना महमूदपुर निवासी अजय कुमारी नामक महिला किसान के साथ घटी।

उसने बताया कि 2020 में उसने अपने खेतों में आलू की बुवाई की थी, जिसके तैयार होने पर उसने गढ रोड स्थित मंडी की एक आढती से संपर्क किया, आढती ने आलू को उधार लेकर बाद में पैसे देने की बात कही।

तो वही जब महिला कुछ दिनों बाद अपने पैसे 2 लाख मांगने गई थी आरोपी आढती ने गाली-गलौज करते हुए महिला को भगा दिया और मारने की धमकी भी दी।

JPERC 2025

महिला ने एसपी कार्यालय में की शिकायत

आपको बता दें कि महिला ने घटना के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन पर शिकायत की लेकिन निकम्मे पुलिस वालों ने कोई भी कार्यवाही नहीं की।

तो वही वह एसपी कार्यालय, एसपी दीपक के पास गुहार लगाने पहुंच गई, जिसके बाद एसपी ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आदेश दे दिया है। और आरोपी सिद्ध हो जाने पर आढती को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

Written by newsghat

दुर्गा पंडालों से ऐसे मिल रहा किसानों को समर्थन

दुर्गा पंडालों से ऐसे मिल रहा किसानों को समर्थन

अब इस मुद्दे को लेकर अस्पताल प्रशासन पर बरसे नाथूराम, अस्पताल गेट पर देंगे धरना

अब इस मुद्दे को लेकर अस्पताल प्रशासन पर बरसे नाथूराम, अस्पताल गेट पर देंगे धरना