आत्महत्या का प्रयास या फिर, जंगल में बेसुध मिली स्कूली छात्रा
आईजीएमसी में उपचाराधीन, मामले की जांच में जुटी पुलिस
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पास मल्याणा के जंगलों में एक स्कूली छात्रा बेसुध हालत में मिली है।
जानकारी मिलने पर पुलिस ने छात्रा को आईजीएमसी में इलाज के लिए दाखिल करवाया है, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
कयास लगाया जा रहा है कि छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया है, हालांकि पुलिस ने अब तक छात्रा द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है।
क्षेत्र में चर्चा है कि छात्रा ने पहले अपनी कलाई काटने का प्रयास किया और फिर जंगल में जाकर छलांग लगा दी। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने शिमला की 13 साल की एक छात्रा को मल्याणा के जंगल में बेसुध पड़े हुए देखा।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छात्रा को गंभीर हालत में आईजीएमसी में भर्ती कराया।
जहां उसका उपचार चल रहा है। छात्रा के सिर और बाजू में चोट के निशान है।
इस संदर्भ में आईजीएमसी के सीएमओ डॉ प्रवीण एस भाटिया ने बताया कि देर रात एक लड़की को उनके पास पुलिस गंभीर हालत में लाई थी।
उन्होंने कहा कि देख कर लग रहा है कि छात्रा ने कलाई काटने का प्रयास है और इसने छलांग लगाई है। लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं बता रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।