in

आप भी उठा सकते हैं केंद्र व प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का लाभ

आप भी उठा सकते हैं केंद्र व प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का लाभ

आप भी उठा सकते हैं केंद्र व प्रदेश सरकार की इन योजनाओं का लाभ

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित

बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज विकास खण्ड अधिकारी कार्यलय पांवटा साहिब में आयोजित मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र के 167 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए।

BMB01

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत अभी तक पांवटा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 7 हज़ार गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत IRDP परिवार को ही गैस कनेक्शन दिए जाते हैं परंतु हिमाचल प्रदेश में कुछ लोग इस सुविधा से वंचित रह गए थे जिसके मध्यनजर मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की गई जिसमें बिना आय सीमा के केवल बिना गैस कनेक्शन के लोगों को गैस कनेक्श वितरित किए जा रहे हैं।

Bhushan Jewellers 04

मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत प्रदेश में लगभग चार लाख गैस कनेक्शन वितरित किए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत पांवटा विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 5 हज़ार गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश वासियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलायी गई हैं। पेंशन योजना में आयु सीमा 80 से घटा कर 70 वर्ष की गई तथा पेंशन की राशि 850 से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रतिमाह की गई। महिलाओं की आयु सीमा 70 से घटा कर 65 वर्ष की गई तथा पेंशन की राशि 1000 रुपये प्रतिमाह की गई, जिससे लाखों लोगों को लाभ पहुंच रहा है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान योजना चलायी गयी तथा करोड़ों लोगों ने उसका लाभ उठाया परंतु हिमाचल प्रदेश में जो लोग इस योजना से वंचित रह गए उनके लिए हिम केयर योजना आरंभ की जिसके माध्यम से ग़रीब लोगों को इसका लाभ मिल रहा है।

उन्होंने सभी लोगों से प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ की योजनाएँ नाबार्ड द्वारा, 32 करोड़ रुपये की योजनाएँ जल जीवन मिशन के अंतर्गत तथा अन्य कई योजनाओं के माध्यम से पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र को विकास की नई दिशा दी है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 30 हज़ार क्विंटल गेहूं ख़रीदी गई तथा किसानों को उसका भुगतान 48 घंटों में किया गया। उन्होंने कहा कि हरिपुर टोहाना तथा पिपलीवाला में अभी तक 90 हज़ार क्विंटल धान ख़रीदा गया, जिसका भुगतान भी किसानों को 48 घंटों घंटों में किया जा रहा है। इन केन्द्रों में धान की ख़रीद अभी भी जारी है।

इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, अध्यक्ष युवा मोर्चा पाँवटा साहिब राहुल चौधरी, निरीक्षक खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग राजेन्द्र सिंह तथा गैस एजेंसी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

अगर नही ली है कोविड-19 वैक्सीन की डोज तो हो जाएं सतर्क

अगर नही ली है कोविड-19 वैक्सीन की डोज तो हो जाएं सतर्क

11 दिसम्बर सिरमौर के इन इलाकों में लगेगी लोक अदालत…

11 दिसम्बर सिरमौर के इन इलाकों में लगेगी लोक अदालत…