आफत की बरसात : नही थामी बरसात से तबाही, नदियों में बाढ़ से गाडिय़ां बहीं, यात्रा रोकी
हिमाचल प्रदेश में आफत की बरसात थम नहीं रही है। प्रदेश में बरसात का कहर जारी है। बरसात से जान माल के नुकसान की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं।
यहां श्रीखंड यात्रा मार्ग के पड़ाव भीमड़बार में बुधवार रात्रि भारी बारिश के चलते नाले का पानी एकाएक बढ़ गया, जिससे कुर्पन नदी का जलस्तर बढऩे से नदी ने बाढ़ का रौद्र रूप धारण कर लिया।
घटना के चलते श्रीखंड यात्रा को फिलहाल प्रशासन द्वारा अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।
डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि नाले में मलबा आने और भूस्खलन होने से सडक़ मार्ग में श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों की खड़ी कई गाडिय़ों को भारी क्षति पहुंची है।
डीएसपी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति का जायजा लेने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
डीएसपी ने बताया कि जैसे ही प्राकृतिक आपदा की स्थिति सामान्य होगी, प्रशासन के दिशा-निर्देश अनुसार यात्रा को पुन: शुरू किया जाएगा। उन्होंने मौसम की गड़बड़ को ध्यान में रखते हुए श्रीखंड श्रद्धालुओं से यात्रा के मार्ग में पूरी सावधानी बरतने का आह्वान किया है