in

आय से अधिक संपत्ति मामले में पीयूष जैन को मिलेगी राहत या फिर…?

आय से अधिक संपत्ति मामले में पीयूष जैन को मिलेगी राहत या फिर…?

आय से अधिक संपत्ति मामले में पीयूष जैन को मिलेगी राहत या फिर…?

कस्टम विभाग ने भी दर्ज किया केस, रुपये के स्रोतों की होगी जांच

 

टैक्स चोरी के मामले को लेकर चर्चा में आये कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलों में कोई कमी होने के आसार नही दिख रहे हैं।

एक तरह तो उनपर इनकम टैक्स वालों ने लगाम लगा रखी है तो दूसरी तरफ अंत एजेंसियां भी उनपर कई तरह के एक्शन लेने को तैयार बैठी हैं। बता दें कि पीयूष जैन के खिलाफ जाँच अभी जारी रहेगी।

Bhushan Jewellers Dec 24

कस्टम विभाग ने भी दर्ज किया केस….

गौरतलब है कि पीयूष जैन के घर कुछ सोने की ईंट मिली थी जिनमे से कुछ स्विट्जरलैंड और कुछ सऊदी की बताई जा रही थी।

आपको बता दें कि इसे भारत मे स्मगलिंग के जरिये लाया जाता है और इसी लिये इन ईंटों को मद्दे नजर रखते हुए कस्टम विभाग ने भी पीयूष जैन पर केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

रुपये के स्रोतों की होगी जांच…

प्राप्त सूचना के मुताबिक छापेमारी के बाद अब पीयूष जैन के घर से मिली समस्त सम्पत्ति के स्रोतों की जाँच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि यह पैसा कब कहाँ और कैसे आया।

इसी क्रम में विभिन्न बैंकों में पीयूष के खातों के स्टेटमेंट भी देखा जायेगा, तो इस तरह यह जांच अभी रुकने का नाम नही ले रही है और पीयूष जैन की मुश्किलों के बढ़ने की आशा है।

Written by Newsghat Desk

नए साल में अपनाएं बचत ये टिप्स, नहीं होगी पैसों की कड़की

नए साल में अपनाएं बचत ये टिप्स, नहीं होगी पैसों की कड़की

यहां 95 वर्षीय महिला तय करती है कि किसे मिलेगा वोट…

यहां 95 वर्षीय महिला तय करती है कि किसे मिलेगा वोट…