in ,

आरटीओ सोना चौहान के नेतृत्व में यूं मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह…..

आरटीओ सोना चौहान के नेतृत्व में यूं मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह…..

आरटीओ सोना चौहान के नेतृत्व में यूं मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह…..

गुलाब देकर की यातायात ने नियम का पालन करने की अपील…..

पांवटा में ड्राइवर् को लेकर विशेष कैंप का आयोजन, चालकों के जांचे आंखे, बीपी, शुगर

Bhushan Jewellers Dec 24

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के रैनबैक्सी चौक पर मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें आंख बीपी और शुगर पेशेंट को लेकर जांच की गई। इसके साथ ही गुलाब देकर की यातायात ने नियम का पालन करने अपील की।

सिरमौर जिला में सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह एक बेहतरीन पहल आरटीओ ऑफिस नाहन की तरफ से की गई।

इस बारे में जानकारी देते हुए आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि विशेष तौर पर ड्राइवर्स को लेकर उनकी आंख बीपी और शुगर जांच के लिए कैंप लगाया गया था जिसमें 191 व्हीकल्स चैक किए गए। जिसमें ड्राइवर्स के साथ अन्य की भी आंख बीपी और शुगर की जांच की गई ।

इसमें बीपी और शुगर के तकरीबन 145 लोगों की जांच व पहचान की गई इसके साथ ही आई टेस्टिंग की भी जांच की गई इस दौरान 123 के करीब लोगों की जांच हुई।

जिसमें अधिकतर को या तो चश्मे की आवश्यकता थी या चश्मे लगे हुए थे। मौके पर 50 से अधिक लोगों को चश्मे भी मुहैया करवाए गए।

इस मौके पर जिला सिरमौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा, डीएसपी पांवटा बीर बहादुर, थाना प्रभारी संजय शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौके पर मौजूद रहे।

Written by newsghat

नाहन में परिवहन विभाग ने पुष्प देकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

नाहन में परिवहन विभाग ने पुष्प देकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

ब्लॉक समिति पांवटा साहिब पर भाजपा का कब्जा….

ब्लॉक समिति पांवटा साहिब पर भाजपा का कब्जा….