in

आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स को लेकर क्या बोले पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग

आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स को लेकर क्या बोले पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग

आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स को लेकर क्या बोले पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग

पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह के दौरे के बाद फिर शुरू किया जनसंपर्क अभियान

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब के द्वारा जनसंपर्क अभियान भंगानी पंचायत में मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में चलाया गया। इस मौके विशेष रुप से पूर्व विधायक और पीसीसी उपाध्यक्ष चौधरी किरनेश जंग उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के यहां पधारने पर स्थानीय लोगों, आशा वर्कर्स आंगनवाड़ी वर्कर्स और स्थानीय महिला महिला मंडल, युवक मंडल के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना काल में आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी वर्कर्स ने बहुत सराहनीय कार्य किया। लेकिन जैसा कार्य उन्होंने किया उन्हें उसके अनुरूप मानदेय नहीं दिया गया।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने यह भी कहा कि जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी वैसे ही आशा वर्कर को नियमित करने का मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा। उनकी न्यूनतम मानदेय 15000 रुपए दिया जायेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि आज किसी भी विभाग का कर्मचारी हो वह परेशान है महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

ऊर्जा मंत्री के अपने कार्यक्रमों में आराम फरमाना और सोने से फुर्सत नहीं है किसी भी कार्यक्रम में वह खुद भी सो जाते हैं उनके विभाग के अधिकारी भी सो जाते हैं और क्षेत्र में लोग बिजली के कटों से परेशान हैं।

युवा वर्ग नौकरी की तलाश में इधर से उधर भटक रहा है उनको सरकारी नौकरी तो छोड़ो प्राइवेट फैक्ट्रियों में भी लगवाने को मंत्री जी नाकाम साबित हो रहे हैं।

वहीं आशा वर्कर्स और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं महिला मंडलों को भी भंगानी पंचायत के पूर्व उप प्रधान पृथ्वी चंद और पूर्व विधायक के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके भगानी पंचायत पूर्व प्रधान पृथ्वी चंद, भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान ,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोहब्बत अली ,बाल किशन, बलदेव प्रधान, संदीप प्रधान, सोहन सिंह प्रधान, दर्शन सिंह, वेद प्रकाश बंसल, गुरदीप सिंह, फिरोज खान, हुसैन हाजी, सुरेश, मोनी, रज्जू, रविंद्र, तोहिद अली, जोहार सिंह, कृष्णा राय, डॉक्टर गुलाब, गुलाब सिंह, नयन सिंह विशाल चौधरी, रुपिंदर ,बल्लू राम, ओम प्रकाश, सुरेश कुमार ,जावेद, अब्दुल सत्तार अली, अशोक कुमार, हैदर अली, कमलजीत, उषा पवार, आशा देवी, निशा, किरण, निर्मला, रेखा देवी, हरविंदर कौर, वर्षा, विद्या देवी, कमला देवी, रामदेवी, सतारी बेगम, रुबीना आदि लोग उपस्थित रहे ।

न्यूज़ घाट पर फेसबुक से जुड़ने के लिए यहां दिए लिंक @newsghat पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें। 

Written by newsghat

हाटी मुद्दे को लेकर विरोधी कर रहे ऐसी साजिश, पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने किया खुलासा

हाटी मुद्दे को लेकर विरोधी कर रहे ऐसी साजिश, पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने किया खुलासा

कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर के वैज्ञानिकों ने धान की फसल में समस्याओं के प्रति किसानों को किया जागरूक

कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर के वैज्ञानिकों ने धान की फसल में समस्याओं के प्रति किसानों को किया जागरूक