in

आसान शब्दों में जाने लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस में अंतर, इन प्वाइंट्स से समझें फर्क

आसान शब्दों में जाने लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस में अंतर, इन प्वाइंट्स से समझें फर्क

आसान शब्दों में जाने लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस में अंतर, इन प्वाइंट्स से समझें फर्क

 

कोरोना वायरस महामारी आने के बाद से बीमा पर काफी चर्चा हो रही है। हेल्थ इंश्योरेंस के साथ-साथ जीवन बीमा को लेकर भी लोगों में जागरूकता बढ़ी है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग है जिन्हें लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस में अंतर नहीं पता है।

आइए इन दोनों तरह के अंतर को आज स्पष्ट करते हैं…
लाइफ इंश्योरेंस के बारे में जाने
Bhushan Jewellers Dec 24

जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट होता है लाइफ इंश्योरेंस मतलब जीवन का कवरेज देने वाला। जीवन बीमा के द्वारा उस कठिन समय में आर्थिक सहायता इस बीमे के द्वारा प्राप्त हो जाती है। लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) एक अनुबंध होता है जो एक व्यक्ति और बीमा करने वाली कंपनी (इंश्योरेंस प्रोवायडर) के बीच होता है।

लाइफ इंश्योरेंस के जरिए बीमा प्रदाता पॉलिसीधारक (Policyholder) को मासिक शुल्क/फीस (Premium) के बदले में एक वित्तीय सुविधा (Financial Protection) देते हैं।

इस अनुबंध के अनुसार यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती या कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो इंश्योरेंस कंपनी उसके नॉमिनी (परिवार के सदस्य) एक तय की गई राशि उस व्यक्ति को मुहैया करवाती है।

जीवन बीमा के विभिन्न प्रकार (Types of Life Insurance)

टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance Plan): यह प्लान जोखिम को पूरी तरह से कवर कर लेता है।

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (यूएलआईपी/यूलिप): इसके अंतर्गत बीमे के साथ-साथ इंवेस्टमेंट का भी अवसर दिया जाता है।

एंडोमेंट प्लानः इसमें इंश्योरेंस और सेविंग दोनों की जा सकती है।

होल लाइफ इंश्योरेंस (संपूर्ण जीवन बीमा): इसमें बीमित व्यक्ति का पूरी लाइफ के लिए कवर होता है।

चाइल्ड प्लान (बच्चों का प्लान): बच्चों की जीवन उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह बीमा करवाया जाता है जैसे शादी, शिक्षा आदि।

रिटायरमेंट (सेवानिवृत्ति) प्लान: यह आपके रिटायरमेंट के बाद आपकी इनकम का स्रोत बन सकता है।

जनरल इंश्योरेंस क्या है? (What is General Insurance)

ऐसे इंश्योरेंस प्रोडक्ट जो जीवन बीमा के दायरे से बाहर होते हैं जनरल इंश्योरेंस कहलाता है। जनरल इंश्योरेंस के कई रूप हैं जैसे फायर इंश्योरेंस (Fire Insurance), मरीन इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance), एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental) और ऐसी ही कई दूसरे नॉन लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट सम्मिलित होते हैं।

भौतिक संपत्तियों के मामले में नुकसान की हमेशा आशंका बनी रहती है इसी वजह से ऐसी संपत्तियों की इकोनामिक वैल्यू की सुरक्षा करने की जरूरत पड़ती है। इसी कारण जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट लाए गए हैं ताकि इन भौतिक संपत्तियों के नुकसान या क्षति या अप्रत्याशित घटनाओं से सुरक्षा की जा सके। जीवन बीमा की तरह ही जनरल इंश्योरेंस में भी एक निश्चित प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।

हेल्थ इंश्योरेंस : इस बीमे के अंतर्गत बीमित व्यक्ति को किसी भी तरह की बीमारी या बीमारी से जुड़े इलाज के लिए कवरेज दिया जाता है।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

इस Cryptocurrency से लोग हो गए करोड़पति, 1000 के बन गए 3000 करोड़

इस Cryptocurrency से लोग हो गए करोड़पति, 1000 के बन गए 3000 करोड़

सहायक प्राध्यापक बनने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन….

सहायक प्राध्यापक बनने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन….