इंटरस्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की टीम रवाना
-पटियाला में आयोजित की जा रही है इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता
-नाहन में अभ्यास कैम्प के बाद आज पटियाला के लिए रवाना हुई टीम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम आज इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु पंजाब के पटियाला के लिए रवाना हो गई है।
इस इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में किया जा रहा है, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। हिमाचल की टीम 23 दिसंबर को अपना पहला मैच हरिद्वार यूनिवर्सिटी के साथ खेलेगी।
दरअसल हाल ही में नाहन के ऐतिहासिक चौगान में इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेश के 22 कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया था। इसी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न कॉलेजों की टीमों से 16 खिलाड़ियों का चयन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया।
टीम का 4 दिवसीय अभ्यास कैम्प भी बीती शाम मंगलवार को नाहन में ही संपन्न हुआ। इसके बाद आज सुबह यह फुटबॉल टीम अपने कोच डॉ जफर अली की देखरेख में पटियाला के लिए रवाना हुई।
टीम कोच डॉ जफर अली ने बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित होने वाली इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल यूनिवर्सिटी की टीम अपना पहला मैच 23 सितंबर को हरिद्वार के साथ खेलेगी। उन्होंने प्रतियोगिता में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई है।
बता दें कि हिमाचल की 16 सदस्य टीम में नाहन से शिवम ठाकुर, दीपक राणा व समीर, सुंदरनगर से आसिफ, साहिल व राहत, ऊना से मंगत व धीरज, हमीरपुर से अभय, धर्मशाला से शाश्वत, नादौन से विवेक, ढलियारा से आर्यन, पांवटा साहिब से राहुल, कांगड़ा से आयुष, अर्की से दीपक व रामपुर कॉलेज से योगिंद्र शामिल है।