इनरव्हील क्लब ने बढ़ाएं मदद को हाथ, नाहन में गरीब मजदूरों को ऐसे की मदद
नाहन फाउंडरी में पहुंच कर मजदूर वर्ग को वितरित किया जरूरत का सामान
समाज सेवा में अग्रणी संस्था इनरव्हील क्लब नाहन इकाई ने गरीब मजदूरों की मदद को हाथ बढ़ाएं है।
आज गुरुवार शाम इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रचना गौतम के नेतृत्व में क्लब की अन्य पदाधिकारी व सदस्य नाहन फॉउंडरी में पहुंची।
यहां क्लब की पदाधिकारियों व का सदस्यों ने फाउंडरी परिसर में लेबर के कार्य में लगे गरीब मजदूरों को सर्दी से बचाव हेतु जहां ऊनी वस्त्र व गर्म कंबल वितरित किए, तो वहीं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में मजदूरों को मिठाई भी भेंट की।
इसके साथ-साथ मजदूर वर्ग को क्लब से जुड़ी महिलाओं ने कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर भी जागरूक किया।
इनरव्हील क्लब नाहन की अध्यक्ष रचना गौतम ने बताया कि आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में क्लब की तरफ से मजदूर वर्ग को यह सामान वितरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बीच मजदूरों को कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर भी जागरूक करना क्लब का मकसद रहा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है।