इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब ने किया पौधारोपण, भारी बरसात के बावजूद जुटी महिलाएं
इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर बैंबू सीड्स रोपे। क्लब की सदस्य भारी बरसात के बावजूद होटल ग्रैंड रिवेरा के समीप बाता नदी के किनारे एकत्रित हुई।
इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने यहां बैंबू सीड्स रोपे। इस मौके पर इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब की कॉर्डिनेटर सुनीता शर्मा ने बताया की बांस की पौध न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि वस्तु और फेंगशुई के अनुसार भी अपना विशेष महत्व रखता है।
इन्होंने इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों और संगठनों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ प्रभजोत कौर, ईशा गुप्ता, शिवानी वर्मा, अंजु वर्मा, सुप्रिया खुराना, रूप खुराना, निर्मित कौर आदि मौजूद थे।