in

इलाके में बेसहारा पशुओं ने मचाया कहर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

इलाके में बेसहारा पशुओं ने मचाया कहर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

इलाके में बेसहारा पशुओं ने मचाया कहर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

एसडीएम नालागढ़ को ज्ञापन सौंपकर उठाई पशुओं को गौ अभ्यारण केंद्र में भेजने की मांग

ग्राम पंचायत बघेरी व घोलोवाल में बेसहारा पशुओं के कहर व आंतक से किसान व ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हैं। पशुओं ने जहां फसलों को उजाडक़र रख दिया है वहीं अक्रामक पशु अब लोगों को भी नहीं वक्श रहे।

Indian Public school

जिसके चलते दोनों पंचायतों के प्रधानों के नेतृत्व में लोगों ने प्रशासन से इन पशुओं को गौ अभ्यारण केंद्र में भेजने की मांग उठाई है।

Bhushan Jewellers 2025

एसडीएम नालागढ़ को सौंपे ज्ञापन में पंचायत प्रधान बलदेव सिंह व दर्शन सिंह ने बताया कि उनकी पंचायतों के गांव बघेरी व टिक्करी बेसहारा बैलों ने डेरा जमाया हुआ है।

इन पशुओं ने किसानों की फसलों को तबाह करके रख दिया और किसान अपनी फसलों को नष्ट होते हुए देख रहे हैं। झुंड में होने के कारण जब किसान इनको भगाने के लिए जाते हैं तो यह पशु अक्रामक होकर हमला कर देते हैं।

जिसके चलते किसान इन पशुओं को खेतों से हटा भी नहीं पा रहे हैं। इतना ही नहीं यह बैल राह चलती महिलाओं, बच्चों व लोगों को देखकर अक्रामक हो जाते हैं मारने के लिए पीछे भागते हैं।

ज्ञापन के माध्यम से दोनों पंचायतों के प्रधानों व ग्रामीणों ने प्रशासन से इन बैलों को गौ अभ्यारण केंद्र में छोडऩे की गुहार लगाई है।

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों के ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए पशुपालन विभाग को इन बैलों को पकडक़र गौ अभ्यारण केंद्र में पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अगर यह पशु जख्मी हैं तो उनका ईलाज करने करने के निर्देश भी विभाग को जारी किए गए हैं।

Written by Newsghat Desk

एसडीएम साहब ! बिना कसूर से कंपनी ने कर दिया गेट से बाहर

एसडीएम साहब ! बिना कसूर से कंपनी ने कर दिया गेट से बाहर

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 किग्रा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 किग्रा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार…