Fair deal
Dr Naveen
in

इससे तो बेहतर होता बेसहारा गौवंशों को कसाईखानों में भेज दिया जाए

इससे तो बेहतर होता बेसहारा गौवंशों को कसाईखानों में भेज दिया जाए
Shubham Electronics
Paontika Opticals

इससे तो बेहतर होता बेसहारा गौवंशों को कसाईखानों में भेज दिया जाए

गौ भक्तों का गुस्सा फूटा, पत्रकार वार्ता कर लगाए गंभीर आरोप…

कहा- सरकारी योजनाएं अधिकारियों की मनमानी की भेंट चढ़ी..

गौ भक्त व गौशाला संचालक सचिन ओबरॉय व नाथूराम चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गौ संवर्धन एवं गोवंश संरक्षण के लिए भले ही योजनाएं चलाई जा रही है मगर सरकारी विभाग सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं।

Shri Ram

प्रदेश गौ सेवा आयोग ने बेसहारा गायों और गोवंश के संरक्षण के लिए गौशालाओं को ₹500 प्रति गाय अनुदान का प्रावधान किया है लेकिन जमीनी स्तर पर यह योजना सफेद हाथी साबित हो रही है।

पांवटा साहिब में श्री सत्यानंद गोधाम सरकारी योजना के असफलता का जीवंत उदाहरण बन गया है गोधाम के संचालक सचिन ओबरॉय पिछले 1 साल से अनुदान के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन इनका मामला दिल भर भी आगे नहीं बढ बढ़ पाया है।

अखिल विश्व गौ एवं गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के संयोजक नाथूराम चौहान ने पत्रकार वार्ता कर विभाग की कारगुजारीओं का खुलासा किया नाथूराम चौहान ने कहा कि श्री सत्यानंद गोधाम को अनुदान मिलना चाहिए था लेकिन जिम्मेदार विभाग अनुदान देने में लगातार आनाकानी कर रहा है।

ऐसे हालात में तंग आकर गोधाम के संचालक सचिन ओबरॉय ने अनुदान लेने से ही इनकार कर दिया है सचिन ओबरॉय ने कहां की अनुदान देने के नाम पर उनका बहुत उत्पीड़न हुआ है उन्होंने गो भक्तों से आग्रह किया कि अपने दम पर गौ सेवा का बीड़ा उठाएं सरकारी योजनाओं के भरोसे ना रहें।

JPERC 2025
Diwali 02

सरकारी विभागों में सिर्फ उत्पीड़न ही हाथ लगेगा सरकारी उत्पीड़न से दुखी सचिन ओबरॉय ने जिम्मेदार विभागों को चुनौती दी के ₹500 का सरकारी अनुदान लेकर अपने घरों में बेसहारा गोवंश की सेवा करें और खुद को सरकार और समाज का सेवक और गौ भक्त साबित करें।

Diwali 03
Diwali 03

अखिल विश्व गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन परिषद के संयोजक नाथूराम चौहान ने सिस्टम को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार और विभागों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेसहारा गौवंशों को तिल तिल कर मरने के लिए छोड़ने से बेहतर होता की उन्हें कसाई खानों में भेज देते।

उन्होंने कहा कि जिसको गौवंश और गो के नाम पर वोट मांग कर राजनीति करते हैं। उस गोवंश को सड़कों पर बेसहारा दर-दर की ठोकरें खाने के लिए छोड़ा हुआ है।

उन्होंने हैरानी जताई कि यदि कोई गौ भक्त गो एवं गोवंश संरक्षण के लिए प्रयास करता है तो उसे सरकारी विभागों द्वारा इस कदर प्रताड़ित किया जाता है कि वह अनुदान लेने से ही मना कर देता है

Written by newsghat

शिलाई दौरे पर पहुंचेंगे CM जयराम ठाकुर, DC सिरमौर ने लिया तैयारियों का जायजा

शिलाई दौरे पर पहुंचेंगे CM जयराम ठाकुर, DC सिरमौर ने लिया तैयारियों का जायजा

हिमाचल में नशे की बड़ी खेप सहित लाखों की नकदी बरामद, 3 गिरफ्तार

हिमाचल में नशे की बड़ी खेप सहित लाखों की नकदी बरामद, 3 गिरफ्तार