उफ! युवक ने दोस्त को वाइस मैसेज कर लगाई नहर में छलांग, 7 दिन बाद शव बरामद
जानें, अंतिम समय में युवक ने क्या कहा ..
हिमाचल के ऊना जिले में एक अजीबो गरीब वाक्या देखने को मिला है जिसमे अपने दोस्त को वॉयस मैसेज भेजकर 35 वर्षीय व्यक्ति ने नंगल नहर में छलांग लगा दी और 7 दिन बाद बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मृतक ने अपने दोस्त को वॉयस मैसेज में मृतक व्यक्ति ने जिंदगी से हताश होने और रोजगार न मिलने का जिक्र किया जिसके बाद आत्महत्या करने का फैसला लिया है।
युवक का शव गंगूवाल से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान चेतन शर्मा पुत्र चिरंजी लाल निवासी बहडाला के रूप में हुई है। जिसको ऊना अस्पताल में रखा गया है और पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल काॅलेज भेजा जा रहा है।
बताया जा रहा है की चेतन 4 मार्च से घर से गया था और उसने अपने फोन से अपने दोस्त को वॉयस मैसेज किया, जिसमें उसने अपनी परेशानी का जिक्र किया और छलांग लगाने की बात कही।
जिसके बाद परिवार ने इस बारे में पुलिस के पास शिकायत दी और पड़ताल के दौरान नंगल के पास पट्टी गांव में नहर के किनारे उसका मोटरसाइकिल बरामद किया गया।बहुत मशक्कत कर चेतन का शव गंगूवाल में पुलिस ने बरामद किया है।
जानकारी है कि चेतन बाथू की पटाखा फैक्टरी में काम करता था और ब्लास्ट के बाद से बेरोजगार था और इसके बाद से वह बहुत परेशान चल रहा था।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा जा रहा है और आत्महत्या या हत्या दोनो में से क्या है के कारणों की जांच की जा रही है।