जयराम सरकार के निर्देशों के बाद सख्त हुआ प्रशासन…
स्थानीय प्रशासन के आदेशों पर हुई ये कारवाई….
न्यूज़ घाट/कांगड़ा
नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पठियार में एक कर्मचारी को रिटायरमेंट की धाम भारी पड़ गई।
स्थानीय प्रशासन ने धाम आयोजक को पांच हजार जुर्माना लगाया। बता दें कि हिमाचल सहित कांगड़ा जिला में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
कोरोना मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने नियम भी सख्त कर दिए हैं। मात्र शादियों के आयोजन ही अनुमति है। शादियों में 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब में अस्पताल के साथ यहां भी बनेगा कोविड केयर सेंटर….
शादियों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का सामाजिक, राजनीति, धार्मिक आयोजन नहीं किया जा सकता है।
शादियों में धाम का आयोजन जारी है। इसको देखते हुए सरकार ने तेवर और तल्ख कर लिए हैं और संबंधित जिला प्रशासन को सख्ती बरतने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें : पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण के 193 नए मामले….
शादी में भोज पर आमंत्रित करना महंगा पड़ा, आयोजकों के खिलाफ एफआईआर
नियमों का उल्लंघन करने वालों को जुर्माना करने सहित मामला दर्ज करने का प्रावधान है। ऐसे ही मामले में नगरोटा बगवां के पठियार में एक कर्मचारी रिटायर हुआ है।
कर्मचारी ने अनुमति ना होने के बावजूद रिटायरमेंट कार्यक्रम आयोजित किया बल्कि धाम का भी आयोजन किया।
इस बात का पता चलते ही नगरोटा बगवां प्रशासन की एक टीम ने मौके पर दबिश दी। नियमों का उल्लंघन करने पर धाम आयोजक को पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 3 मई से एक सप्ताह का पूर्ण लाॅकडाउन
पास पड़ोस : देहरादून प्रशासन ने 6 मई तक बढ़ाई कर्फ्यू अवधि….
जॉब अलर्ट : 17 जल रक्षकों की होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन