एनएच 707 को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी पर बरसे पांवटा साहिब के समाजसेवी
ट्रक यूनियन और चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उठाए सवाल…
पांवटा साहिब में समाज सेवी संस्थाओं ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी 707 के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हिमाचल प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने बद्रीपुर से राजबन नेशनल हाईवे निर्माण को लेकर एनएच ऑथोरिटी को आड़े हाथों लिया है।
हिमाचल प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सतीश गोयल, सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान बलजीत सिंह नागरा, समाज सेवी नरेंद्रपाल सिंह सोहता और नाथूराम चौहान ने चैंबर भवन गोंदपुर में संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नेशनल हाईवे 707 के निर्माण में कोताही और जनहित की अनदेखी को लेकर जल्द ही उनका एक डेपोटेशन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेगा और इस बारे के कड़े कदम उठाए जाने की मांग करेगा।
उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि इस सड़क के निर्माण के कोताही को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा 35 अलग अलग संबंधित अधिकारियों के साथ पत्राचार किया गया, लेकिन किसी भी अधिकारी की ओर से जवाब नहीं आया। जिससे जाहिर होता है कि सरकार के लक्ष्य पूर्ति हेतू अधिकारी कितने गंभीर हैं ?
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल प्रभाव से इस बारे में अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं बदला और बद्रीपुर से राजबन नेशनल हाईवे की हालत में सुधार नहीं किया तो वे सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।