एफपीओ निदेशक मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, एडीसी सोनाक्षी तोमर ने की शिरकत
जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित किया गया था दो दिवसीय प्रशिक्षण
जिला मुख्यालय नाहन में इंडियन सोशल रिस्पांसिबिलिटी नेटवर्क (आईएसआरएन) ने अपने पांच ब्लॉक के पांच एफपीओ के निदेशक मंडल (बीओडी) के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। शनिवार को इस कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर ने की।
प्रशिक्षण के लिए लखनऊ से कुशल और अनुभवी प्रशिक्षकों व 5 ब्लॉक के 50 बीओडी और प्रमोटर शामिल हुए। आईएसआरएन टीम से सीईओ संतोष गुप्ता, कार्यक्रम प्रबंधक समुद्र नस्कर, कार्यक्रम अधिकारी श्रुति शर्मा, खाता और व्यवस्थापक अधिकारी आशीष धस्माना व क्षेत्र अधिकारी अजय दास उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण में आईएसआरएन के सीईओ संतोष गुप्ता ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया और एफपीओ के संदर्भ भी सांझा किए। साथ ही सरकार की योजना और उद्देश्यों के बारे में संक्षेप में बताया। कार्यक्रम में सोनाक्षी सिंह तोमर ने सभी बीओडी को प्रोत्साहित किया और साथ ही अपने अनुभवों को सांझा करते हुए सभी सहभागियों का मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने काफी सुझाव भी सांझा किए कि किसानो खासकर बीओडी को इंटरनेट बैंकिंग, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग प्रशिक्षण, आदि। उन्होंने सभी को प्रोत्साहित करते हुए अपने सत्र को समाप्त किया।
प्रशिक्षकों ने सभी बीओडी को तकनीकी व शिक्षाप्रद जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने विस्तार से एफपीओ के पीछे का उद्देश्य, बीओडी की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां, एफपीओ प्रबंधन, मूल्य श्रृंखला, विपणन, प्रसंस्करण, एफपीओ का वित्तीय और लेखा, कानूनी अनुपालन, बुक कीपिंग, व्यवसाय योजना आदि की जानकारी व इस संबंध में उनकी क्षमताओं का निर्माण किया।