एसआईयू टीम ने दबोचा नशा तस्कर, 44.5 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद
जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चूरा पोस्त का कारोबार करने वाले एक नशा तस्कर को दबोचा है।
पुलिस ने चूरा पोस्त की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि राम प्रताप निवासी गांव बौंटा, तहसील नालागढ़ मित्तियां रोड़ पर जाबल में पूरा पोस्त की खेप के साथ है।
जिस पर एसआईयू टीम के इंंचार्ज नरेंद्र कुमार की अगुवाई में श्याम सिंह, किशोर कुमार, धर्मवीर व बलविंद्र की टीम ने जाबल में दबिश दी। एसआईयू टीम जब मौके पर पहुंची तो राम प्रताप जाबल के पास ग्राहकों को चूरा पोस्त बेचने की फिराक में बैठा था।
राम प्रताप एक बोरे पर बैठा था जिसकी एसआईयू टीम ने तलाशी ली तो बोरे से चूरा पोस्त बरामद हुआ। दूसरा बोरा उसने सडक़ के किनारे पत्थरों के पीछे छुपा रखा था।
एसआईयू टीम ने दोनों बोरे कब्जे में लिए, एक बोरे से टीम को 20 किलो और दूसरे बोरे से 24.398 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। एसआईयू टीम ने चूरा पोस्त की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि एसआईयू टीम ने एक नशा तस्कर के हवाले से 44.398 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।