Fair deal
Dr Naveen
in ,

एसडीएम साहब ! बिना कसूर से कंपनी ने कर दिया गेट से बाहर

एसडीएम साहब ! बिना कसूर से कंपनी ने कर दिया गेट से बाहर
Shubham Electronics
Paontika Opticals

एसडीएम साहब ! बिना कसूर से कंपनी ने कर दिया गेट से बाहर

कई सालों से कंपनी ने नहीं करवाया ईएसआई पीएफ जमा, न बढ़ाई सैलरी

कामगारों ने प्रशासन को शिकायत देकर उठाई न्याय की मांग

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत गांव उपरला नंगल स्थित सिरम लैब उद्योग के कामगारों ने एसडीएम नालागढ़ को शिकायत पत्र सौंपकर न्याय की मांग उठाई है।

अपने हक और वेतन के लिए आवाज उठाने पर उद्योग ने कामगारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। शिकायत में कामगारों ने बताया कि वह पिछले 12-13 साल से सिरम लैब उद्योग में कार्यरत हैं और उन्हें 8 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जा रहा है।

जब कामगारों को पता चला कि कंपनी द्वार उनका ईएसआई व पीएफ जमा नहीं करवाया जा रहा है तो उन्होंने प्रबंधन के समक्ष अपने हक के लिए आवाज उठाई।

एसडीएम नालागढ़ को दी शिकायत में पुष्पा, सुष्मा, रेशमा, भजनो देवी, सोमपति, शिखा शर्मा, नर्मो देवी, देवराज व रामपाल ने बताया कि ईएसआई व पीएफ न जमा होने पर जब कामगारों ने आवाज उठाई तो उन्हें प्रबंधन ने धमकियां देनी शुरू कर दीं।

बाद में कंपनी ने उन्हें ठेकेदार के अधीन काम करने को मजबूर कर दिया और हर तरह से प्रबंधन द्वारा उन्हें परेशान किया जाने लगा। पिछले 12-13 वर्षों से वह वेतन बढ़ाने के लिए कंपनी से गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।

JPERC 2025
Diwali 02

15 फरवरी को उन्हें मासिक सैलरी में कंपनी के खाते की बजाए अन्य खाते से प्राप्त हुई। वीरवार को कंपनी प्रबंधन ने बिना किसी कसूर के उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Diwali 03
Diwali 03

शिकायत में कामगारों ने मांग उठाई कि सभी कामगारों का 12-13 सालों का पीएफ व ईएसआई जमा करवाया जाए और प्रबंधन को तुरंत कामगारों को काम पर रखने के आदेश जारी किए जाएं।

कामगारों ने एसडीएम नालागढ़ को शिकायत सौंपने के साथ साथ श्रम विभाग नालागढ़ व बद्दी को भी अपने साथ हुई धक्केशाही के शिकायत भेजी है।

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि कामगारों की शिकायत के बाद कंपनी प्रबंधन को तलब किया गया है। मामले को लेकर आगामी कार्रवाई के लिए श्रम विभाग को आदेश जारी किए गए हैं।

Written by Newsghat Desk

80 साल के बेसहारा वृद्ध के लिए फरिश्ता बने पवन बोहरा, बीमारी में पहुंचाया अस्पताल, भेजा जाएगा वृद्ध आश्रम

80 साल के बेसहारा वृद्ध के लिए फरिश्ता बने पवन बोहरा, बीमारी में पहुंचाया अस्पताल, भेजा जाएगा वृद्ध आश्रम

इलाके में बेसहारा पशुओं ने मचाया कहर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

इलाके में बेसहारा पशुओं ने मचाया कहर, ग्रामीणों ने लगाई गुहार