in

ऐतिहासिक पौड़ीवाला शिव मंदिर का 85 लाख रुपये की लागत से होगा सौंदर्यकरण

ऐतिहासिक पौड़ीवाला शिव मंदिर का 85 लाख रुपये की लागत से होगा सौंदर्यकरण

ऐतिहासिक पौड़ीवाला शिव मंदिर का 85 लाख रुपये की लागत से होगा सौंदर्यकरण

डा. बिन्दल ने किया शिलान्यास, कहा- नई राहें परियोजना के तहत होगा सौदर्यकरण कार्य

पौड़ीवाला स्थित ऐतिहासिक स्वयंभू शिवालय परिसर का 85 लाख रुपये की लागत से सौंदर्यकरण कार्य का आज महाशिवरात्रि के अवसर पर विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर आमवाला-खजूरना सड़क पर दो पुलों का शिलान्यास भी किया।

डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर नाहन जनपद में शिवरात्रि की धूम है और शिवालयों में भोले बाबा के दर्शन के लिए लोग सुबह से ही कतारबद्ध खड़ें हैं।

उन्होंने कहा कि आज शिवरात्रि के पावन अवसर पर पौड़ीवाला स्थित प्राचीन शिवालय परिसर के सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया जाना अत्यंत प्रसन्नता का विषय है जिसके लिए क्षेत्रवासियों को बधाई।

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा टूरिज्म विभाग के अन्तर्गत ‘‘नई मंजिलें नई राहें परियोजना’’ के तहत यह धनराशि स्वीकृत की गई है। मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण होने से जहां यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी वही यह ऐतिहासिक शिवालय प्रदेश और देश के मानचित्र पर उभरेगा।

डा. बिन्दल ने कहा कि हम काफी लंबे समय से पौड़ीवाला शिवालय परिसर के सौंदर्यकरण के लिए प्रयासरत थे जो अब जाकर फलिभूत हुआ है। पौड़ीवाला शिवालय को स्वर्ग की दूसरी सीढ़ी भी कहा जाता है और मान्यता है कि इस स्थल पर शिवलिंग स्वयंभू प्रकट हुए हैं।

पौड़ीवाला के इस शिव मंदिर के प्रति नाहन क्षेत्र के हजारों लोगों में भारी श्रद्धा है और वर्ष भर विशेष कर शिवरात्रि पर्व पर यहां हजारो श्रद्धालुओं भोले बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। हाल ही में पौड़ीवाला मंदिर के समीप तक पक्की सड़क का निर्माण भी किया गया है।

डा. बिन्दल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में जहां नाहन क्षेत्र में विकास कार्यों और जनसुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है वहीं नाहन शहर और आसपास के क्षेत्र को उसके धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के अनुरूप विकसित किया जा रहा हैै। नाहन क्षेत्र के पुराने, धरोहर और ऐतिहासिक स्थलों के विकास की दिशा में हम लगातार प्रयास करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी पौड़ीवाला, ग्राम पंचायत सैनवाला-आम वाला और ग्राम पंचायत नाहन के प्रतिनिधियों ने डा. बिन्दल को शॅाल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, भाजपा भाजपा महामंत्री तपेन्द्र शर्मा, मंदिर कमेटी के प्रधान अमनदीप तोमर, सैनवाला पंचायत के प्रधान संदीपक, नाहन ग्राम पंचायत की प्रधान सुषमा सैनी, उप प्रधान जय प्रकाश, बीडीसी सदस्य बीरवाला, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष कविता चौहान, आमवाला सैनवाला बीडीसी मेम्बर, यशपाल, सुखदेव चौहान, व अन्य सदस्यगण, जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा, अधिशसी अभियंता लोक निर्माण वी.के. अग्रवाल, सहायक अभियंता, डी.एस. राणा और पंचायत प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Written by Newsghat Desk

अगर चाहते हैं वजन घटाना तो अपनाएं यह ड्राई फ्रूटस

अगर चाहते हैं वजन घटाना तो अपनाएं यह ड्राई फ्रूटस

नगर परिषद पांवटा साहिब के वाहन घर-घर जाकर उठाएंगे बद्रीपुर पंचायत का कूड़ा : विवेक महाजन

नगर परिषद पांवटा साहिब के वाहन घर-घर जाकर उठाएंगे बद्रीपुर पंचायत का कूड़ा : विवेक महाजन