ओमिक्रोन वैरिएंट से दहशत, घर वापस आना है तो मानने पड़ेंगे ये नियम
हिमाचल में भी लागू हुए नए कोविड नियम, नई गाईडलाइन जारी
प्रदेश की सीमाओं से दाखिल होने वालों को देनी होगी कोविड रिपोर्ट..
समस्त विश्व में कोरोना महामारी थामने का नाम नहीं ले रही है। देश के कोने-कोने से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।
कोरोना की दो लहरों से जूझने के बाद अब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का आना कोई अच्छा संकेत नहीं है।
नए वेरिएंट ने आते ही अपना कहर दिखाना भी शुरु कर दिया है। इसके चलते कई देशों में इस वेरिएंट के लिए अलर्ट तक जारी कर दिया गया है।
इसके चलते हिमाचल प्रदेश सरकार व प्रशासन भी कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क हो गया है। जिसको लेकर प्रदेश में मंगलवार से कोरोना संबंधित नई गाइडलाइन लागू की गई है।
विदेश से आने वाले हर व्यक्ति को 7 दिन तक रहना होगा क्वारंटाइन
राज्य के लोग जो विदेश में रह रहे हैं उन्हें विदेश से घर आने के लिए कोरोना की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य है।
वहीं, प्रदेश में दाखिल होने वाले हर व्यक्ति को आरटीपीसीआर टेस्ट करवा के आना होगा। इसके साथ ही मास्क पहनना, सोशल डीटेंसिंग का पालन करना, किसी से वेवजह संपर्क में नहीं आना इन सभी नियमों का पालन करना भी करना होगा।
ये जानकारी कांगडा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में पाया गया नया वेरिएंट बहुत तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है।
इतना ही नहीं इसके लक्षण भी सामान्य कोरोना की भांति हैं। उन्होंने बताया कि दोनों डोज लेने वालों को भी यह वेरिएंट प्रभावित कर रहा है। ऐसे में अब और भी ज्यादा एहतियात बरतने की सख़्त जरूरत है।
सीएमओ ने कहा कि सैंपलिंग के लिए लोग स्वेच्छा से नहीं आ रहे हैं, जिस वजह से सैंपलिंग में कमी आई है। ऐसे में मामलों में जरूर कमी देखी जा रही है, मगर कोरोना अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को जागरूकता के साथ-साथ और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है।
बता दें कि प्रदेश में इससे पहले भी कोरोना महामारी के सबसे अधिक मामले कांगडा जिले से रिपोर्ट हुए हैं। इतना ही नहीं कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें भी इसी जिले में दर्ज की गई हैं।
गौरतलब हो कि दलाई लामा का निवास स्थान होने के कारण भी सबसे अधिक टूरिस्ट विदेशों से यहां पहुंचते हैं, जबकि जिले के बहुत से लोग बाहर राज्यों और विदेश में भी रहते हैं। इन्हीं सब बातों के मद्देनजर प्रशासन की ओर से कांगड़ा में अलर्ट जारी किया गया है।