ओह ! स्मार्ट फोन और लैपटॉप जल्द हो सकते हैं महंगे ! आज नहीं खरीदा तो फिर नहीं खरीद पाएंगे, जानें क्या है वजह
यदि आप भी आने वाले दिनों में कोई स्मार्टफोन या लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं, और सोच रहे हैं कि फोन और स्मार्टफोन सस्ते हो जाएंगे तो यह सपना आपका टूट सकता है। बहुत से लोग यह सोच कर बैठे होंगे कि आने वाले समय में इन उपकरणों की कीमत घट जाएगी। यदि आपको भी ऐसा लगता है तो यह खबर आपके लिए खास होने वाली है।
खबरों के अनुसार इन उपकरणों की कीमत कम नहीं होने वाली है उल्टा इनकी कीमत बढ़ने वाली है। क्योंकि 2021 में सेमी-कंडक्टर और चिप की कमी की खबरें सुनने में आ रही थी जो समस्या अभी तक ऐसी ही बनी हुई है।
ऐसी स्थिति में लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे उपकरणों की कीमतों में वृद्धि देखी जा सकती है और यह बढ़ोतरी 10% से भी अधिक की हो सकती है।
विशेषज्ञों के अनुसार इन उपकरणों की कीमतों में अभी वृद्धि नहीं देखी जाएगी। साथ ही सप्लाई चेन की कमियों से बाहर आने के लिए इन निर्माता कंपनियों को अभी 2 वर्षों से अधिक का समय लग सकता है।
International Data Corporation (IDC) के नवकेंद्र सिंह ने बताया है कि बाजार में चिप की कमी होने के कारण सप्लाई कोस्ट में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन फिलहाल इस बात को भी स्वीकार नहीं किया जा सकता कि अभी स्मार्ट फोन और लैपटॉप की कीमतों में कमी होगी।
देश में यदि पीसी सेगमेंट की बात की जाए तो इसमें छोटे से लेकर प्रीमियम प्रोडक्ट के ब्रांड अपने प्रोडक्ट में में बढ़ोतरी कर सकते हैं। आपको जानकारी दे दे कि पहले यानी वर्ष 2020 में लैपटॉप की एवरेज सेलिंग प्राइस (MSP) लगभग ₹50000 थी। जो कि 2021 में बढ़कर ₹65000 तक पहुंच गयी है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च निदेशक तरुण पाठक ने बताया कि स्मार्टफोन सेगमेंट की एवरेज सेलिंग प्राइस में 10% की बढ़ोतरी देखी गई है। और इसकी एक ही वजह है कि लगभग सभी कंपनियां सेमीकंडक्टर की कमी से प्रभावित है।
देखा जाए तो, लोग स्वयं को मिड स्मार्टफोन मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन में काफी तेजी से अपग्रेड कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल बाजार में 5G चिपसेट को लेकर कोई कमी नहीं है। इस सभी के चलते कंपनियों को चिपसेट प्रोवाइड करवाने वाली कंपनियों से जो कुछ भी मिल रहा था उसके चलते 5G शिपमेंट में 6 गुना की वृद्धि की गई है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।