in

करोड़ो के गबन में Unitech के फाउंडर गिरफ्तार

करोड़ो के गबन में Unitech के फाउंडर गिरफ्तार

करोड़ो के गबन में Unitech के फाउंडर गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला, यूनिटेक के पूर्व मालिक पहले से है जेल में

कालाबाजारी पर सरकार लगातार सखती दिखा रही है, पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग तरीकों से जांच पड़ताल करते हुए कई खुलासे और गिरफ्तारियां हो रही है।

Indian Public school

इन खुलासे और गिरफ्तारियां में एक नाम और जुड़ गया है। यूनाइटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा और बहुप्राति चंद्रा का बताया जा रहा है कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

Bhushan Jewellers 2025

ED ने यूनिटेक के संस्थापक रमेश चंद्रा और उनके बेटे संजय चन्द्रा की पत्नी प्रीति चंद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है।

इन्हीं के साथ प्रवर्तन निदेशालय ने रियल स्टेट कंपनी कार्नोस्टी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के राजेश मलिक को भी गिरफ्तार किया है।

अब इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी बता दें कि इन पर खरीदारों के पैसे को गबन करने का आरोप है।

यूनिटेक के पूर्व मालिक पहले से है जेल में

प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने नोएडा में इनकी संपत्ति को भी अटैच किया था, प्राप्त सूचना के तहत यूनिटेक के पूर्व मालिक संजय चंद्रा पहले से ही मुंबई जेल में बंद है।

ईडी के मुताबिक अब तक इस मामले में 7,638 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी का पता चला है जिसमें से 672.52 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई है।

Written by newsghat

यहां 100 के पार हुआ डीजल, नहीं थम रही महंगाई

यहां 100 के पार हुआ डीजल, नहीं थम रही महंगाई

इस मामले में जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ पर गिरेगी गाज

इस मामले में जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ पर गिरेगी गाज