Asha Hospital
in

कर्मचारियों का नियमितीकरण पर शिक्षक महासंघ में दौड़ी खुशी की लहर..

कर्मचारियों का नियमितीकरण पर शिक्षक महासंघ में दौड़ी खुशी की लहर..

कर्मचारियों का नियमितीकरण पर शिक्षक महासंघ में दौड़ी खुशी की लहर..

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की मांग पर 30 सितंबर 2021 को अपने 2 वर्ष का अनुबंध कार्यकाल पूर्ण कर चुके अध्यापकों के नियमितीकरण के आदेश पर खुशी मनाई।

Shri Ram

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने मीडिया को जारी अपने बयान में कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने हज़ारों युवाओं को उनकी मेहनत का फल और उनका हक प्रदान की किया है।

Indian Public School

उन्होंने कहा कि अनुबंध पर शिक्षकों को रखने की यह परंपरा भविष्य में खत्म होनी चाहिए। क्योंकि शिक्षक अपने भविष्य के प्रति बिल्कुल भी चिंतित नहीं होना चाहिए।

Doon valley school

वैसे भी आज के समय में विभिन्न प्रकार के कठिन प्रतियोगिता से ही नागरिकों को सरकारी सेवा में अवसर हासिल हो रहा है। साथ ही अधिक आयु में भी सेवा करने का मौका मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी को नियमित स्तर पर ही नौकरियां मिले ताकि सरकारी सेवा में लगने के पश्चात लोग विभिन्न संगठन बनाने के बजाय और अपने भविष्य की चिंता करने के बजाए सेवा करने में अपना ध्यान लगा सकें और राष्ट्रहित में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को मिल सके।

JPERC 2025

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार एवं प्रांत महामंत्री मामराज पुंडीर ने इन आदेशों को लेकर खुशी व्यक्त की है और नियमित होने वाले सभी अनुबंध अध्यापकों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

महासंघ ने सरकार का अनुबन्ध ओर डेली वेजिज वर्कर के आदेश निकालने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने अपने विज़न डॉक्यूमेंट मैं सभी मांगो को पूरा कर दिया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार द्वारा कर्मचारियों को दिए लाभों के लिए कर्मचारियों में खुशी का माहौल है और सरकार के साथ प्रदेश का 2 लाख कर्मचारी खड़ा है।

डॉ पुंडीर ने कहा कि सरकार एसएमसी अध्यापको, भाषा व सँस्कृत अधयापकों को टीजीटी, कंप्यूटर अध्यापको को नियमित करने और हाई पावर कमैटी में शिक्षकों की समस्याओं को हल करने का आग्रह किया और कहा कि हिमाचल की जय राम सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए बहुत किया है जिसमे पीटीए, पेट, पैरा अध्यापको को नियमित कर दिया है।तथा कुछ विषय रहे हैं जिसे जय राम ठाकुर पूरा करने की विनती है।

प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, कोषाध्यक्ष यशवंत शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम और दर्शन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयशंकर, उपाध्यक्ष रामकृष्ण मारकंडे, प्रवक्ता संवर्ग के उपाध्यक्ष नरेंद्र कपिला, टीजीटी प्रमुख अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार डीपीई प्रमुख सुरेंद्र कुमार, क्लासिकल एवं वर्नाकुलर प्रमुख तीर्थ आनंद, जेबीटी प्रमुख हेमराज, विनोद, महिला महिला विंग उपाध्यक्षा ललिता वर्मा, सह संगठन मंत्री विष्णु शर्मा और नरेश शर्मा महिला विंग की सचिव कृष्णा चंदेल, जेबीटी संवर्ग की सचिव ज्योति महाजन, कार्यालय सचिव प्रदीप कुमार व राजेंद्र कृष्ण, मीडिया प्रमुख शशि शर्मा, सह प्रमुख रविंद्र कुमार सहित सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और जिला महामंत्रियों सहित समस्त कार्यकारिणी और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के सभी सदस्यों ने खुशी और सरकार का आभार व्यक्त किया।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब की इन कंपनियों में 50 अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार

पांवटा साहिब की इन कंपनियों में 50 अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार

New Update : SBI ने लॉन्च किया 3-in-1 Account, पढ़ें क्या है खास….

New Update : SBI ने लॉन्च किया 3-in-1 Account, पढ़ें क्या है खास….