in

कहर बरसाने आ रहा Xiaomi का Waterproof Smartphone, 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

कहर बरसाने आ रहा Xiaomi का Waterproof Smartphone, 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

कहर बरसाने आ रहा Xiaomi का Waterproof Smartphone, 15 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

Xiaomi का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Xiaomi 12 Ultra, अभी भी एक लंबे समय तक इंतजार करवा सकता है| क्योंकि Xiaomi प्लान कर रही है कि स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप के बजाय अगले स्नैपड्रैगन 8 Gen 1+ SoC के साथ अपने इस डिवाइस को बाजार में उतारे|

लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि लीक बंद हो जाएंगे, क्योंकि टिप्सटर @Shadow_leaks ने आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस के कुछ स्पेसिफिकेशन और कॉन्सेप्ट की घोषणा की है| टिप्स्टर इस स्मार्टफोन के कैमरे, डिस्प्ले साइज और बैटरी के बारे में जानकारी दी है|

आइए जाने Xiaomi 12 Ultra के बारे में

Bhushan Jewellers Dec 24

टिप्स्टर का कहना है कि यह स्मार्टफोन 6.73-इंच 2K E5 AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है जो LTPO 2.0 तकनीक का उपयोग करेगा|

कहा जाता है इसकी डिस्प्ले 10 बिट कलर को सपोर्ट करने में सक्षम होगी और 120Hz रिफ्रेश रेट भी होगी| वही आगे टिप्स्टर का कहना है कि यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी से लेैस आएगा| लेकिन हाल ही की कुछ रिपोर्ट को देखते हुए इसके बारे में सटीक उत्तर नहीं दिया जा सकता|

वही इस स्मार्टफोन के कैमरे के बारे में बताया है कि इसमें दो 50-मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर होंगे जो प्राथमिक और पराबैंगनी कैमरों के रूप में काम करेंगे। साथ ही 16-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 48-मेगापिक्सल का IMX586 टेलीफोटो कैमरा भी होगा|

इसके अलावा Lexter ने बताया कि Xiaomi 12 Ultra 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की संभावना है| इसकी संभावना है कि यह डिवाइस Android 12 आधारित MIUI को बॉक्स से बाहर बूट करेगा और इसमें IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन के साथ स्टीरियो स्पीकर भी उपलब्ध होंगे|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

Jio के यूजर हो जाएं खुश! कम कीमत में 56 दिन तक मिल रहा खूब बेनेफिट्स

Jio के यूजर हो जाएं खुश! कम कीमत में 56 दिन तक मिल रहा खूब बेनेफिट्स

मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर बोले क्या बोले सीएम जयराम, पढ़ें सीएम का जवाब

मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर बोले क्या बोले सीएम जयराम, पढ़ें सीएम का जवाब