in ,

कांग्रेसराज में पांवटा साहिब में विकास पर लगा था ग्रहण : सुखराम चौधरी

कांग्रेसराज में पांवटा साहिब में विकास पर लगा था ग्रहण : सुखराम चौधरी

कांग्रेसराज में पांवटा साहिब में विकास पर लगा था ग्रहण : सुखराम चौधरी

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी मांगे….

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के भरली कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की कांग्रेस के सरकार में भाजपा के कार्यकर्ताओं को बहुत बताया है।

उन्होंने कहा की कांग्रेस की सरकार में पांवटा साहिब में विकास पर ग्रहण लग गया था। सुखराम चौधरी ने कहा की प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास की रफ्तार पकड़ी है साथ ही कहा की किसानों के लिए मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब में किसानों के लिए गेहूं धान खरीद केंद्र खोले जिसमें किसानों ने अपनी फसल यही पर बेची।

प्रदेश के जयराम ठाकुर के सरकार में हर वर्ग के लोगों को लाभ मिला। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की चार साल के कार्यकाल में आंजभोज के हर गांव में 70 सड़कें बनाकर गांव के करीब लोगों को लाभ दिया।

Indian Public school

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास के हर पत्थर पर जयराम ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल का नाम लिखा है। कांग्रेस तो अपने राज में एक भी पुल नहीं बना सकी कांग्रेस बड़ी बड़ी बाते करते हैं तथा लोगों को बरगलाने का काम करते हैं।

Bhushan Jewellers 2025

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अपने क्षेत्र के लिए खंड शिक्षा कार्यालय खोलने, गिरिपार क्षेत्र के भंगानी में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग, डिग्री कॉलेज भरली का नाम अटल के नाम से रखा जाये, 50 बैड का अस्पताल राजपुर, राजपुर व खोडवाला में सब तहसील तथा खोडवाला में लोक निर्माण विभाग का सब डिवीजन और पांवटा साहिब में सेशन कोर्ट खोलने सहित कई स्कूलों का दर्जा बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखी है।

Written by Newsghat Desk

विपक्षी जो कहे भाजपा करेगी मिशन रिपीट : जयराम ठाकुर

विपक्षी जो कहे भाजपा करेगी मिशन रिपीट : जयराम ठाकुर

सीएम ने पांवटा साहिब में किए 214 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए

सीएम ने पांवटा साहिब में किए 214 करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए