कार से चरस की बड़ी खेप बरामद, हनुमान मंदिर के समीप तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
मंडी पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में चरस तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है पुलिस लगातार चरस माफियाओं पर अपना शिकंजा कस रही है, लेकिन उसके बावजूद भी नशे का कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामले में मंडी जिला पुलिस के तहत आने वाली बल्ह पुलिस की टीम ने कार सवार एक व्यक्ति से 2 किलो 190 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुटकर क्षेत्र के हनुमान मंदिर के समीप व्यक्ति की कार से चेकिंग के दौरान 2 किलो 190 ग्राम चरस बरामद की है। वही पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी व्यक्ति की पहचान गोवर्धन सिंह निवासी चच्योट के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बल्ह पुलिस की टीम ने चच्योट क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को 2 किलो 190 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नशे कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।