in

किडनी की समस्या, जाने सभी रोग, और रहें सावधान….

किडनी की समस्या, जाने सभी रोग, और रहें सावधान….

किडनी की समस्या, जाने सभी रोग, और रहें सावधान….

आप थका से महसूस करेंगे, अगर खराब हुई किडनी, और भी बहुत कुछ…

आपको पता है न किडनी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, अगर हमारी किडनी पूरी तरह से काम करना बंद कर दे तो हम एक मिनट भी जिंदा नहीं रह सकते हैं, यही कारण है शरीर में जितने भी जीवनदायी अंग हैं।

उनकी संख्या दो होती हैं, इसलिए प्रकृति ने हमें दो किडनी भी दी हैं कि अगर एक किडनी खराब हो जाए तो दूसरी किडनी पूरा काम संभाल लेती है पर अगर दोनों किडनी खराब हो जायें तो क्या होगा?क्या आपको पता है कि आप किन किन समस्याओं में घिर जायेंगे….

Indian Public school

आप थका से महसूस करेंगे, अगर खराब हुई किडनी…

Bhushan Jewellers 2025

खबर के मुताबिक अगर आप हमेशा थकान से परेशान रहते हैं तो यह किडनी के खराब होने का संकेत हो सकता है, अगर किडनी टॉक्सिन को बाहर निकलने में समस्याओं का सामना कर रही है तो समझिए कि यह टॉक्सिन आपके सेल्स में जमा होने लगे हैं जिसके कारण थकान बहुत ज्यादा होने लगती है।

खून में टॉक्सिन की मात्रा बढ़ने से मसल्स और ब्रेन तक ऑक्सीजन सही से नहीं पहुंचती है जिसके कारण हमेशा थकान की शिकायत रह सकती है।

नींद की भी हो सकती है समस्या…..

एक स्टडी में यह बात सामने आई है कि किडनी के खराब होने का सीधा संबंध खराब नींद से है। स्लीप एपीनिया (Sleep apnea) के कारण किडनी फेल्योर की समस्या हो सकती है। वास्तव में शरीर के अन्य आवश्यक अंगों को बचाने के कारण किडनी पर अतिरिक्त अचानक दबाव बढ़ सकता है जिसके कारण किडनी फेल्योर की समस्या हो सकती है।

खुजली का घर बन सकता है शरीर….

अगर स्किन में अक्सर खुजली रहती है तो यह किडनी में प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है,जब किडनी में टॉक्सिन मैटेरियल ज्यादा होने लगता है तो यह स्किन के नीचे दबने लगते हैं , जिसके कारण स्किन में खुजली, सूखापन और दुर्गंध आने की समस्या हो सकती है।

चेहरे पर पफी आना किडनी जब प्रॉपर तरीके से काम नहीं करती तब इसमें सोडियम की मात्रा बढ़ने लगती है. इसके कारण शरीर का तरल पदार्थ हाथ, पैर, टखने, फेस आदि पर जमा होने लगता है। इससे फेस पफी दिखने लगता है।

Written by Newsghat Desk

दिल्ली ने 48 घण्टे में वसूला करोड़ों का जुर्माना….

दिल्ली ने 48 घण्टे में वसूला करोड़ों का जुर्माना….

3 घण्टे में अहमदाबाद से दिल्ली पहुँचे फेफड़े, बची जान…

3 घण्टे में अहमदाबाद से दिल्ली पहुँचे फेफड़े, बची जान…