किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी 26 को आयेंगे पांवटा साहिब..
तरसेम सिंह सग्गी की अध्यक्षता में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आयोजित…
संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक तरसेम सिंह सग्गी ने किसान आंदोलन को ऐतिहासिक करार दिया है।
उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि एक तरफ जहां किसानों के तीन कृषि बिल वापस लेने पर जोश है तो वहीं दूसरी तरफ इस बात का दुःख है कि इस आंदोलन में सात सौ से अधिक किसान शहीद हुए हैं।
इस मौके पर जिला सचिव गुरविंदर सिंह गोपी ने बताया कि एक तरफ किसान आंदोलन की जीत पर राष्ट्रीय नेताओं का सम्मान किया जा रहा है, तो वहीं शहीद किसानों के लिए अरदास की जा रही है ।
ठीक इसी कड़ी में 26 दिसम्बर को किसान नेता सरदार गुरनाम सिंह चढूनी पांवटा साहिब पहुंचेंगे। जो शहीदों के लिए आयोजित एक अरदास समारोह में भी शामिल होंगे। वे इस किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए अरदास करेंगे ।
संयुक्त किसान मोर्चा पांवटा साहिब के संयोजक सरदार तरसेम सिंह सग्गी, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति प्रधान हरदेव सिंह बल्लू, हिमाचल किसान सभा के जिला सचिव गुरविंद्र सिंह गोपी, कोषाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, तरण सिंह, आईटी सेल प्रधान हरजीत सिंह, हरबंस सिंह और तजिन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।