in

कुल्लू : पार्वती घाटी पर हो रही रेव पार्टी का पर्दाफाश,पर्यटकों समेत 8 लोग पुलिस हिरासत में…

कुल्लू : पार्वती घाटी पर हो रही रेव पार्टी का पर्दाफाश,पर्यटकों समेत 8 लोग पुलिस हिरासत में…

कुल्लू : पार्वती घाटी पर हो रही रेव पार्टी का पर्दाफाश,पर्यटकों समेत 8 लोग पुलिस हिरासत में…

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में देर रात हो रही रेव पार्टी में स्थानीय पुलिस ने देर रात दबिश दे कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थों समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है।

आप जानतें होंगे की कुल्लू पर्यटन व धार्मिक स्थान है इस विश्वविख्यात नगरी कुल्लू की पार्वती घाटी में एक बार फिर आधी रात को रेव पार्टी का आयोजन किया गया,जिसको पुलिस ने शिल्हा में दबिश देकर इस पार्टी को बंद करवाया।

पुलिस के वहां पहुंचते ही हड़कंप मच गया और पर्यटक जंगल की ओर भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। मौके से बीयर और अंग्रेजी शराब की 201 बोतलें, चरस और 3.21 लाख रुपये कैश पकड़ा गया है। पार्टी के आयोजक समेत आठ पर्यटकों को गिरफ्तार किया गया है।

Bhushan Jewellers Nov

पुलिस ने हेमंत तोमर (23) निवासी ज्योतिनगर, उत्तर पूर्वी दिल्ली के कब्जे से शराब व बीयर बरामद की है।
जबकि हेमंत से 46 ग्राम चरस और 27,230 रुपये कैश भी बरामद किया गया है। हेमंत तोमर को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।

वहीं, पार्टी संचालक कशिश गुल्याणी (24) निवासी कर्मचारी कॉलोनी अलवर राजस्थान से 6.43 ग्राम एमडीएमए व एलएसडी नशीला पदार्थ 0.18 ग्राम, जबकि 2.9 लाख रुपये कैश पकड़ा है।

वहीं,धर्मेंद्र कुमार (29) निवासी रायसन कुल्लू से 7.24 ग्राम चरस व 85,500 रुपये बरामद किए हैं। कर्नाटक के पांच युवकों से 35.09 ग्राम चरस, 0.18 ग्राम एमडीएमए व एक एलएसडी पेपर बरामद किया है।

इनकी पहचान संदेश शिंदे (26) निवासी संगोली रयाना रोड, गांधीनगर कर्नाटक, चेतन कुमार (26) 21 एसटी वार्ड बागेपल्ली टाउन चिक्को बालापुरा, कर्नाटक व मोहमद सूलेमान (25) निवासी विद्यानगर-ए चित्रादूगा, कर्नाटक और मलिक रेहान (26) निवासी अंजानिया बडोबन, कर्नाटक व नितिन उज्जमली नीलकंठया (25) निवासी हिरीजामबूरू, शिवमोगा कर्नाटक के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया है की पार्वती घाटी पर हो रही इस रेव पार्टी में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और कैश समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा मुकदमा दर्ज किया गया है आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में बोतलबंद पानी पीते ही महिला हुई बेहोश, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस….

हिमाचल में बोतलबंद पानी पीते ही महिला हुई बेहोश, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस….

हिमाचल की बेटी ने कैलिफोर्निया में MBA गोल्ड मैडल जीत चमकाया प्रदेश का नाम…..

हिमाचल की बेटी ने कैलिफोर्निया में MBA गोल्ड मैडल जीत चमकाया प्रदेश का नाम…..