Asha Hospital
in ,

केंद्रीय मंत्री के बयान से हिमाचल में विद्युत व्यवस्था के स्थिति हुई जगजाहिर : कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री के बयान से हिमाचल में विद्युत व्यवस्था के स्थिति हुई जगजाहिर : कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री के बयान से हिमाचल में विद्युत व्यवस्था के स्थिति हुई जगजाहिर : कांग्रेस

सीएम पर लगाया पांवटा साहिब की अनदेखी का आरोप…

विधान सभा क्षेत्र पांवटा साहिब से कांग्रेस नेता किरनेश जंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव हरप्रीत सिंह रतन, प्रदीप और मोहब्बत ने यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि पांवटा साहिब बिजली के कटों से परेशान है।

Shri Ram

ऊर्जा मंत्री अपने अधिकारियों एवं बीजेपी नेताओं से परेशान हैं। हिमाचल प्रदेश में पूरे भारतवर्ष में सबसे ज्यादा बिजली के कट लगते हैं।

उन्होंने कहा कि संसद में यह उत्तर भाजपा के केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया गया है जिससे सिद्ध हो गया है कि बिजली विभाग का कितना बुरा हाल है।

Doon valley school

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब हिमाचल में बिजली के कटों के बारे में बहुत बार आवाज उठा चुकी है। किंतु ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के कान पर जूं नहीं रेंगती। वे कोई ना कोई बहाना बनाते रहते हैं। लेकिन पांवटा साहिब के विकास के लिए वह कुछ नहीं कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री यहां पांवटा साहिब के प्रवास पर आए थे यहां आकर वह शिलाई मंडल के लोगों से वार्ता करके उनको दोबारा आने का आश्वासन देकर चले गए। पांवटा साहिब के बारे में ना कोई घोषणा की और ना ही जो कांग्रेस के सरकार द्वारा कार्य किए गए जो पूर्ण हो चुके हैं उनका उद्घाटन किया।

JPERC 2025

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केवल दोबारा आने का आश्वासन देकर चले गए इसी प्रकार अब सुखराम चौधरी पांवटा साहिब से रेलवे को जोड़ने के लिए झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। जबकि वास्तविकता इससे अलग है।

उन्होंने कहा कि आप रेलवे तो छोड़ो पांवटा साहिब की सड़कों को ही ठीक कर दो नेशनल हाईवे का बुरा हाल है सूरजपुर से यमुना पुल तक जो एनएच का काम हुआ है उसमें गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा गया।

सड़क को सांप की तरह बना दिया गया है किसी प्रकार की कोई भी नेशनल हाईवे की जो गाइडलाइन से उसको फॉलो नहीं किया गया। इसी प्रकार बद्रीपुर से राजवन रोड का बुरा हाल है। जिसमें आम आदमी को चलना भी मुश्किल हो गया है।

लेकिन मंत्री और भाजपा नेताओं को यह सब दिखाई नहीं देता इसी प्रकार बद्रीपुर चौक की रेड लाइट पिछले काफी समय से खराब पड़ी है। उसको ठीक कराने के लिए कोई प्रयत्न नहीं किया जा रहा है। जिससे वहां पर हर समय जाम की स्थिति रहती है।

इसी प्रकार बद्रीपुर से पांवटा साहिब तक सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी हैं। कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। गाड़ियों के खड़े होने से जाम लगता है। दुकानदारों को परेशानी होती है। आम जनता को परेशानी होती है। लेकिन मंत्री का इसके बारे में कुछ करने का विचार नहीं है।

कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है हर रोज चोरी डकैती छीना झपटी सरेआम बाजार में हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है। पुलिस सोई हुई है वह केवल मंत्री को और भाजपा नेताओं को खुश करने में लगी है।

माफिया का राज पांवटा साहिब में चला हुआ है। भाजपा नेता सत्ता के नशे में मस्त हैं और जनता त्रस्त है। इसका जवाब पांवटा साहिब की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी।

Written by Newsghat Desk

पुलिस कस्टडी से फरार नशा तस्कर का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं…

पुलिस कस्टडी से फरार नशा तस्कर का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं…

ये पांच आदतें आपके जीवन में ला सकती है कंगाली, इन्हें सुधार कर जी सकते हैं खुशहाल जीवन….

ये पांच आदतें आपके जीवन में ला सकती है कंगाली, इन्हें सुधार कर जी सकते हैं खुशहाल जीवन….