नाहन। राजकीय उच्च विद्यालय कैंट में शनिवार को एक पेड़ स्कूल के नाम कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों व अध्यापकों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक दयाराम भोगले व जिला विज्ञान समन्वयक शालू परमार ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका रितु भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
यह कार्यक्रम 4 अगस्त से 7 अगस्त तक एक पेड़ मेरे स्कूल के नाम थीम के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस दौरान इको क्लब के अंतर्गत कैंट परिसर में भी पौधारोपण किया। इस दौरान स्कूली बच्चों व अध्यापकों ने काफी संख्या में पौधारोपण किया। कार्यक्रम में शिक्षा उपनिदेशक दयाराम ने बच्चों सहित लोगों से पौधारोपण कर धरती को हरा भरा रखने का आहवान किया।