Fair deal
in

कैसे करें असली आईफोन की पहचान, एप्पल ने जारी किया है अलर्ट

कैसे करें असली आईफोन की पहचान, एप्पल ने जारी किया है अलर्ट
Shubham Electronics
Paontika Opticals

कैसे करें असली आईफोन की पहचान, एप्पल ने जारी किया है अलर्ट

सावधान हो जाइए, बाजार में बिक रहे नकली आईफोन

क्या है ऐसे पहचाने असली एप्पल मोबाइल,

विज्ञान हर असंभव को संभव बनाने का बीड़ा उठाया हुआ है और लगातार अलग-अलग क्षेत्र में नए-नए आविष्कार कर रहा है।

Shri Ram

परंतु बाजार में टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट की भीड़ इतना ज्यादा बढ़ गई है कि ग्राहकों के समझ में न सिर्फ़ चयन की समस्या खड़ी हो गई। बल्कि असली और नकली का भी भेद कर पाना ग्राहकों की क्षमता से बाहर हो गया है।

इसी बात का फायदा उठाकर बाजार माफियाओं ने बाजार में नकली माल की ढेरी लगा दी है, चूंकियह असली से सस्ता होता है और ग्राहक अपने कम बजट के चलते से खरीद लेते हैं और उन्हें पता भी नहीं रहता कि वह जो प्रोडक्ट खरीद रहे हैं नकली प्रोडक्ट है।

हाल की सूचनाओं के मुताबिक बाजार में इस समय है नकली आईफोन धड़ल्ले से बिक रहे हैं, अगर आप भी अपने आप को ऐसे धोखे से दूर रखना चाहते हैं तो पूरी जानकारी लें।

ऐसे पहचाने असली एप्पल मोबाइल

JPERC 2025
Diwali 02

आप यह तो जान गए हैं, कि बाजार में नकली आईफोन की भरमार है, परंतु सवाल यह है कि आप इन नकली और असली आईफोन की पहचान कैसे करेंगे ?

Diwali 03
Diwali 03

आपको बता दें कि आप भी आईफोन खरीदने जाए तो सबसे पहले आप एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें, और एप्पल प्रोडक्ट क्या हार्डवेयर सीरियल नंबर को डालें।

हार्डवेयर का सीरियल नंबर डालते ही आपको प्रोडक्ट की पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप नकली आईफोन को तुरंत पहचान जाएंगे।

एप्पल ने जारी किया है अलर्ट

बाजार में नकली आईफोन ने इतनी गहरी पैठ बना ली है कि परेशान होकर टेक जायंट एप्पल ने इसे लेकर एक चेतावनी जारी की है और साथ ही एक एक्सपर्ट टीम का गठन भी किया है जो इस मामले की जांच करेगी। अतः अपने ग्राहकों को सचेत करते हुए वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी है।

Written by Newsghat Desk

ऑनलाइन क्लास के लिए फायदेमंद है यह लैपटॉप

ऑनलाइन क्लास के लिए फायदेमंद है यह लैपटॉप

बड़ी राहत : हिमाचल में सोमवार को चलेंगी HRTC बसें, टली हड़ताल

बड़ी राहत : हिमाचल में सोमवार को चलेंगी HRTC बसें, टली हड़ताल