in

कोरोना अपडेट : पांवटा साहिब में 86 व शिलाई में 77 नए मामले….

कोरोना अपडेट : पांवटा साहिब में 86 व शिलाई में 77 नए मामले….

जिले के इन ग्रामीण व शहरी इलाकों में आए 227 नए मामले..

पढ़ें कौन से इलाकों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले…

Indian Public school

न्यूज घाट/नाहन

Bhushan Jewellers 2025

जिला सिरमौर में जहां 227 संक्रमण के मामले 13 मई के नमूनों में सामने आए वही पांवटा साहिब और शिलाई पॉजिटिव लोगों के लिए गढ़ बनता जा रहा है। पांवटा साहिब 86 और शिलाई 77 संक्रमण के नए मामले आए।

बता दें के पांवटा साहिब में बीते कल दो मौत भी संक्रमण के कारण हुई है वही एक और मृत्यु बताई जा रही है। लेकिन अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

पांवटा साहिब के बद्रीपुर एकता कॉलोनी केदारपुर, भूपपुर किशनपुरा, देवी नगर, शमशेरपुर, रामपुर घाट, विश्वकर्मा चौक, कुंजा मतरालियों, सूरजपुर, नवादा, सहित आसपास की पंचायतों में भी संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें : अगर ऐसा नहीं किया तो रह जाएंगे कोविड वैक्सीन से वंचित….

कोविड पास बना दिल्ली गए युवक वापसी में किया ऐसा घिनौना काम….

वही शिलाई की बात करें तो कांडों भटनौल, जामना, माशू, के अलावा कई ग्रामीण क्षेत्र संक्रमण की चपेट में आए है।

इस बारे में पूछे जाने पर बीएमओ अजय देओल ने बताया कि पांवटा साहिब में 86 और शिलाई में 77 मामले सामने आए हैं।

आंकड़े जिला सिरमौर के मुकाबले पांवटा साहिब व शिलाई में ज्यादा आ रहे हैं। सभी से अपील की जाती है कि आपस में उचित दूरी बनाए रखें मास्क का उपयोग करें भीड़ भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें।

ये भी पढ़ें : क्या हुआ जब अचानक एसडीएम पांवटा साहिब पहुंचे तहसील कार्यालय….

कोरोना अलर्ट : अब इस तिब्बती कालोनी में कोरोना के 13 मामले…..

अब पांवटा साहिब में कोरोना संक्रमण से दो को मौत….

Written by newsghat

अगर ऐसा नहीं किया तो रह जाएंगे कोविड वैक्सीन से वंचित….

अगर ऐसा नहीं किया तो रह जाएंगे कोविड वैक्सीन से वंचित….

धौलाकुंआ में एक साथ 65 मामले आने के बाद 5 दिन के लिए उद्योग बंद….

धौलाकुंआ में एक साथ 65 मामले आने के बाद 5 दिन के लिए उद्योग बंद….