कोरोना कहर-2 : कोरोना संक्रमण से दो की मौत, प्रदेश में आए रिकॉर्ड 315 मामले
प्रदेश के इस जिले में आए सर्वाधिक 102 मामले…..
पढें, गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में क्या है कोरोना का स्थिति……
न्यूज़ घाट/शिमला
हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर ने रिकार्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को शाम 7 बजे स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल में 315 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
वीरवार को कोरोना का विस्फोट ऊना जिला में हुआ है। यहां 100 का आंकड़ा पार हो गया। वहीं कांगड़ा जिला भी पीछे नहीं रहा। यहां 64 कोरोना के मामले सामने आए हैं।
हिमाचल में कोरोना के चलते दो लोगों की मौत भी हुई है। ऊना जिला में एक 61 वर्षीय और कांगड़ा जिला में 58 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हुई है।
प्रदेश में आज 64 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से रिकवर होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में कोरोना का आज तक का आंकड़ा 61,616 पहुंच गया है।
वहीं 58,679 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1016 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है।
ये भी पढ़ें : कोरोना कहर-2 : तिरुपति फार्मा की 12 महिला कर्मी कोरोना संक्रमित….
एक्टिव केस की बात करें तो हिमाचल के विभिन्न अस्पतालों में मौजूदा समय में 1903 लोग इलाज करवा रहे हैं।
आगे पढें क्या है प्रदेश के विभिन्न जिलों की स्थिति….
आज 11 जिलों में सामने आए मामले हिमाचल में आज ऊना जिला में कोरोना विस्फोट हुआ है।
यहां 102 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से कांगड़ा जिला में 64 लोग, सोलन में 47, सिरमौर में 37, हमीरपुर में 23, बिलासपुर में 17, शिमला में 12, चंबा में 5, कुल्लू में 4, मंडी में 3 और किन्नौर में एक कोरोना का नया मामला सामने आया है।
इसी तरह से हिमाचल में आज ठीक होने वालों में कांगड़ा से 26, सोलन से 10, बिलासापुर से 5, हमीरपुर से 5, ऊना से 6, सिरमौर से 3, कुल्लू से 2, किन्नौर से एक और चंबा से भी एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है।
ये भी पढ़ें : जिला सिरमौर में नो मास्क-नो सर्विस पालिसी आज से लागू : डीसी
27 मार्च को पांवटा साहिब के इन स्थानों पर रहेगा पावर कट…..
Sucide : अधेड़ ने आखिर क्यों निगला जहर, मौत
जिलों में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा हिमाचल मौजूदा समय में सभी जिलों में एक्टिव केस हैं।
लाहुल स्पीति में बीते रोज कोरोना का एक मामला सामने आ चुका है। कांगड़ा में 366, ऊना में 617, शिमला में 166, सोलन में 265, सिरमौर में 131, बिलासपुर में 109, मंडी में 61, हमीरपुर में 147, किन्नौर में 7, कुल्लू में 22 और चंबा में 11 एक्टिव केस हैं।
शिमला में 10,739, मंडी में 10,395, कांगड़ा में 9,137, सोलन में 7,166, कुल्लू में 4,506, सिरमौर में 3,833, हमीरपुर में 3,265, ऊना में 3,794, चंबा में 2,997, बिलासपुर में 3,130, किन्नौर में 1,395 और लाहुल स्पीति में 1,259 कुल मामले हैं।