in ,

कोरोना कहर : सिरमौर में नहीं थमा कहर, फिर आए कोरोना संक्रमण के 9 मामले

कोरोना कहर : सिरमौर में नहीं थमा कहर, फिर आए कोरोना संक्रमण के 9 मामले

नाहन सहित जिले के इन इलाकों से आए संक्रमण के मामले….

BKD School
BKD School

सिरमौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले….

न्यूज़ घाट/नाहन

जिला सिरमौर के राजगढ़ में स्थित बड़ू साहिब यूनिवर्सिटी से 9 छात्र फिर कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।

जबकि आज दिन में 15 पांवटा क्षेत्र से व दो नाहन कॉलेज से महिला भी संक्रमित पाई गई हैं।

जानकारी अनुसार जिला सिरमौर में आज गुरुवार को कुल 28 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं।

इन मामलों में बड़ू साहिब इटरनल यूनिवर्सिटी से 9 पुरुष कोरोना संक्रमित शामिल है। जिसमें 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक के छात्र शामिल हैं। जबकि दो अन्य स्टॉफ में से है।

इसके अलावा एक महिला नाहन मेडिकल कॉलेज से व एक अन्य महिला का नाहन में टेस्ट लिया गया जो देवकी अपार्टमेंट्स मोहाली की रहने वाली हैं, भी संक्रमित पाई गई हैं।

बता दें कि बड़ू साहिब में पिछले एक माह से कोरोना कहर बनकर टूटा है। यहां लगातार संक्रमण मामलों में इजाफा हो रहा है। यूनिवर्सिटी का स्टॉफ व छात्र- छात्रायें बड़ी तादात में संक्रमित पाई जा रही हैं।

आज भेजे गए नए टेस्ट 729 में से 612 नेगेटिव व 11 पॉजिटिव हैं, जबकि 103 सैंपल अभी भी प्रोसेसिंग में हैं। जबकि 3 अन्य टेस्ट रिजेक्ट किये गए हैं।

ये भी पढ़ें : कोरोना कहर-2 : कोरोना संक्रमण से दो की मौत, प्रदेश में आए रिकॉर्ड 315 मामले

 कोरोना कहर-2 : तिरुपति फार्मा की 12 महिला कर्मी कोरोना संक्रमित….

सनद रहे कि जिला सिरमौर में अभी एक्टिव मामले 142 हो गए है। जिनमें अधिकतर राजगढ़ के बड़ू साहिब यूनिवर्सिटी के हैं।

जबकि कुछ अन्य पच्छाद व पांवटा क्षेत्र के तिब्तीयन कॉलोनी पुरुवाला से शामिल हैं। हालांकि आज जिले में 2 ने कोरोना जंग भी जीती हैं।

गौरतलब हो कि पांवटा उपमंडल के तहत गिरिपार के तिब्बती सेटलमेंट पुरुवाला कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है, वहीं अब तिरुपति फार्मा कंपनी के महिला कर्मचारी भी आज चपेट में आई हैं।

आज दिन में ही कल के बचे हुए टेस्ट सैम्पल 55 में से 40 नेगेटिव व 15 पॉजिटिव आये हैं। जिन में से 12 एक ही कंपनी तिरुपति मेडिकेयर सूरजपुर से है।

ये भी पढ़ें : जिला सिरमौर में नो मास्क-नो सर्विस पालिसी आज से लागू : डीसी

27 मार्च को पांवटा साहिब के इन‌ स्थानों पर रहेगा पावर कट…..

Sucide : अधेड़ ने आखिर क्यों निगला जहर, मौत

Written by newsghat

कोरोना कहर-2 : कोरोना संक्रमण से दो की मौत, प्रदेश में आए रिकॉर्ड 315 मामले

कोरोना कहर-2 : अस्पताल में क्यों उमड़ी सेना में भर्ती के उम्मीदवारों की भीड़….