Paonta Cong
in

कौन सी तुसली को घर में रखना माना गया है शुभ, रामा और श्‍यामा तुलसी क्या है दोनो में अंतर…..

कौन सी तुसली को घर में रखना माना गया है शुभ, रामा और श्‍यामा तुलसी क्या है दोनो में अंतर…..

JPERC
JPERC

वास्तु के अनुसार लगभग सभी घरों में तुलसी का पौधा होता है क्योंकि हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है मान्यता है की तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है।

Admission notice

तो आइए जानते हैं क्या अंतर है रामा तुलसी और श्यामा तुलसी में…

आप सभी जानते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है कहा गया है कि तुलसी के पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है साथ में सुख समृद्धि का भी वास होता है तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहती है।

तुलसी को धर्म के साथ-साथ वास्‍तु शास्‍त्र और ज्‍योतिष में भी महत्‍वपूर्ण दर्जा दिया गया है इतना ही नहीं तुलसी की पूजा, रख-रखाव आदि को लेकर कुछ नियम भी बताए गए हैं।इनका पालन करने से विशेष लाभ होता है।

घर में कौनसी तुलसी लगाएं-रामा या श्‍यामा ?

तुलसी 2 तरह की होती हैं रामा तुलसी और श्‍यामा तुलसी लेकिन अक्सर लोगों में यह दुविधा का विषय रहता है कि कौन सी तुलसी को घर में लगाना उत्तम रहेगा इन दोनों तुलसियों यानी के श्यामा तुलसी और रामा तुलसी में अंतर पता होना सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात है।

आइए जानते हैं क्या है इन दोनों तुलसी में अंतर…

रामा तुलसी: रामा तुलसी के पत्‍ते हरे रंग के होते हैं और इसके पत्‍ते मीठे होते हैं।रामा तुलसी भगवान श्री राम को बेहद प्रिय है।रामा तुलसी के पौधे को घर में लगाने से घर में सुख-शांति, संपत्ति आती है।

श्‍यामा तुलसी: श्‍यामा तुलसी को भी घर में लगाना बहुत शुभ होता है, साथ ही इसको आयुर्वेद में भी बहुत महत्‍व दिया गया है।कई दवाओं में श्‍यामा तुलसी का उपयोग होता है, श्यामा तुलसी के पत्‍ते काले या बैंगनी रंग के होते हैं इसलिए इसे भगवान श्रीकृष्‍ण से जोड़ा जाता है।

तुलसी के पौधे को लेकर जरूरी नियम

– घर में तुलसी लगाने के लिए गुरुवार का दिन सबसे शुभ माना गया है इसलिए गुरुवार को ही तुलसी लगाएं।

– तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना जाता है. यदि बालकनी या खिड़की के पास रख रहे हैं तो उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में रखना सही रहेगी।

– घर में तुलसी के पौधों के एक, तीन या पांच पौधे रखें।

– तुलसी के पौधे के पास कभी भी झाड़ू पोछा या डस्टबिन नहीं रखना चाहिए।

– तुलसी के पौधे को सूखने न दें क्योंकि सुखा हुआ तुलसी का पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा लाता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. न्यूज़घाट इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Written by Newsghat Desk

Relationship Tips : भूलकर भी न करें ये गलती, अपने रिश्ते को टूटने से बचाएं

Vastu Tips: घर में अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर होते हैं झगड़े, तो अपनाएं ये टिप्स और फिर देखें फायदा ?