in

क्या आपके बच्चे भी फोन में कहीं आपत्तिजनक कंटेंट तो नहीं देख रहे, गूगल का ये ऐप आपको रखेगा सतर्क….

क्या आपके बच्चे भी फोन में कहीं आपत्तिजनक कंटेंट तो नहीं देख रहे, गूगल का ये ऐप आपको रखेगा सतर्क….

क्या आपके बच्चे भी फोन में कहीं आपत्तिजनक कंटेंट तो नहीं देख रहे, गूगल का ये ऐप आपको रखेगा सतर्क….

आजकल एक साल का बच्चा हो या फिर बड़ा फोन से चिपक जाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है जैसे ही मौका मिलता है बच्चे सोशल मीडिया तक पहुंच जाते हैं। बच्चे फोन की फोटो गैलरी, वीडियो, गेम, यूट्यूब, वॉट्सऐप और दूसरे सोशल अकाउंट तक तो जाते ही हैं।

लेकिन वे फोन आपके सामने देख रहे तब ठीक है, लेकिन अकेले में वे क्या कर रहे इस बात का पता होना जरूरी है। फोन में बच्चे कुछ ऐसा तो नहीं देख रहे हैं जो उनके लिए हानिकारक है यदि हां तो उसपर अंकुश लगाना अनिवार्य है।

फोन का ज्यादा इस्तेमाल जहा बच्चों की आंखों पर असर करता है वहीं दूसरी ओर मानसिक तौर पर भी यह हानिकारक माना गया है क्योंकि एंटरटेनमेंट के चक्कर में वे अपनी सेहत भी खराब करते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

इसे में हर पेरेंट्स चाहते है जिनका बच्चा फोन से दूर रहे और खासकर उनके मन में हमेशा यह दर बना रहता है की कही उनका बच्चा फोन में कोई अपतिजनक कंटेंट तो नहीं देख रहा है।

इस परेशानी को दूर करने के लिए गूगल ने निकाला है ये जबरदस्त ऐप जिससे आप अपने बच्चे की ऐक्टिविटी को ट्रेस कर सकतें हैं।

जानते हैं की गूगल से यह कैसे संभव है ?

सबसे पहले बात करते हैं आखिर बच्चे आपके स्मार्टफोन में अंदर तक कैसे घुस जाते हैं ?

बच्चे आजकल इतने स्मार्ट हो चुके हैं की वह अपने पेरेंट्स के फोन का लॉक आसानी से खोल तो लेते ही है बल्कि लॉक को चेंज भी कर देते है ऐसा करने में मां बाप का रोल सबसे बड़ा होता है क्योंकि कई बार पेरेंट्स अपने बच्चे को लॉक खोलना और चेंज करना सीखा देते हैं।जिससे बच्चे कोई भी ऐप और गेम्स अपलोड और डिलीट कर लेते हैं। अब बात करते हैं गूगल फैमिली लिंक ऐप की..

क्या है गूगल फैमिली लिंक ऐप ?

गूगल ने इस ऐप को बच्चों द्वारा इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के लिए डिजाइन किया है।इस ऐप से इंटरनेट को बेहतर कामों के लिए इस्तेमाल करने में अपने परिवार की मदद कर सकते हैं।

आपके बच्चे छोटे हों या टीनेज, फैमिली लिंक ऐप पर आप उनके लिए इंटरनेट इस्तेमाल करने के कुछ जरूरी नियम बना सकते हैं जिससे उन्हें इंटरनेट के जरिए सीखने, खेलने और चीजों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी।

इस ऐप को आप अपने बच्चे के स्मार्टफोन में इस्टॉल करके उसका एक्सेस अपने पास रख सकते हैं। यह ऐप प्लेस्टोर से मुफ्त में डाउनलोड हो सकती है।

बच्चों को एल गूगल फैमिली लिंक ऐप के 5 फायदे…

1. बच्चों की एक्टिविटी को ट्रैक करें

आपका बच्चा फोन में कौन से ऐप पर कितना समय लगा रहा है या फिर उसने कौन कौन से ऐप डाउनलोड और डिलीट किए इन सारी चीजों का पता लगा सकतें हैं तथा उस रिकॉर्ड के जरिए आप अपने बच्चे की ऐक्टिविटी पर भी नजर रख सकतें हैं।

2. बच्चों के लिए ऐप्स पर बैन लगाएं

बच्चे की स्मार्टफोन में यदि किसी ऐसे ऐप का इस्तेमाल कर रहा है जो उसके लिए गैरजरूरी है तब आप उसे बैन कर सकते हैं और यदि बच्चे ने गूगल प्ले स्टोर से कोई ऐप इन्स्टॉल किया है तब आप प्ले स्टोर को भी बैन कर सकते हैं।इस ऐप का इस्तेमाल फोन में छुपा कर भी कर सकतें हैं।

3. बच्चों का फोन पर टाइम फिक्स करें

इस ऐप के जरिए आप अपने बच्चे की स्मार्टफोन यूज करने की लिमिट सेट कर सकतें हैं जैसे ही यह टाइम पीरियड खत्म होगा आपके बच्चे का स्मार्ट फोन खुद ही लॉक्ड हो जायेगा ।

4. बच्चों के लिए फोन लॉक करें

बच्चा अगर फैमिली केबसाठ मिक्सअप होने के समय भी फोन में बिजी रहता है या फिर फैमिली टाइम के दौरान वो आपसे दूर रहता है, तब उसके लिए फोन को लॉक भी किया जा सकता है ऐसे में फोन तो अनलॉक रहता है पर बच्चा उसपर कोई फंक्शन नही कर पायेगा।

5. बच्चे की लोकेशन का पता लगेगा

बच्चा कब कहां जाता है इसकी जानकारी भी इस ऐप के माध्यम से आपको मिल सकती है ऐप ऑन करके यदि लोकेशन ऑन कर दी जाए तो आपके बच्चे की लोकेशन भी ट्रेस हो जाती है और इससे आप अपने फोन पर उसकी लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

रविवार को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पावर कट

रविवार को पांवटा साहिब के इन इलाकों में रहेगा पावर कट

घर के नौकरों ने दिए खौफनाक वारदात को अंजाम, मालिक ने जैसे तैसे बचाई जान…

घर के नौकरों ने दिए खौफनाक वारदात को अंजाम, मालिक ने जैसे तैसे बचाई जान…