in

खाई में गिरी कार, कोटी धीमान पंचायत के पूर्व पंचायत प्रधान की मौत

खाई में गिरी कार, कोटी धीमान पंचायत के पूर्व पंचायत प्रधान की मौत

खाई में गिरी कार, कोटी धीमान पंचायत के पूर्व पंचायत प्रधान की मौत

 

सिरमौर जिला में एक सड़क हादसे में कोटी धीमान पंचायत के पूर्व प्रधान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 39 वर्षीय वीर सिंह के रूप में हुई है।

Indian Public school

जानकारी के अनुसार HP18A-5563 नंबर की कार को वीर सिंह चला रहा था। इसी बीच अचानक टिपरा गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

Bhushan Jewellers 2025

हादसे में उक्त व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रेणुका थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

प्रशासन की तरफ से 20 हजार रुपए फोरी राहत के तौर पर मृतक के परिजनों को दिए गए हैं।

उधर संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पूर्व पंचायत प्रधान वीर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Written by Newsghat Desk

Google Smart Watch : गूगल स्मार्ट वॉच के ये फीचर जान हैरान हो जाएंगे आप, जल्द लॉन्च करने वाला है गूगल

Google Smart Watch : गूगल स्मार्ट वॉच के ये फीचर जान हैरान हो जाएंगे आप, जल्द लॉन्च करने वाला है गूगल

नौहराधार व चूड़धार सहित उपमंडल संगड़ाह के उपरी हिस्सों मे भारी बर्फबारी

नौहराधार व चूड़धार सहित उपमंडल संगड़ाह के उपरी हिस्सों मे भारी बर्फबारी