खाली रह गई यूपी डीएलएड 2021सत्र में 1.32 लाख सीटें
आवेदन कम आने से कई बार बढ़ाई गई तारीखे
एक समय था, जो युवा डीएलएड में प्रवेश लेने के लिए लाइने लगाते थे। लेकिन आज का समय कुछ और हो चुका है।
आपको बता दें, कि उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश के अंतिम चरण में भी 1,32,766 सीटें खाली रह गई।
अबकी बार युवकों ने इसमें ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है। शायद युवा इसमें अपने कैरियर नहीं बनाना चाहते हैं।
आवेदन कम आने से कई बार बढ़ाई गई तारीखे
आपको बता दें, कि शायद यह पहली बार है। कि जब सोसाइटी भरने के लिए आवेदन तिथि तीन बार बढ़ाई गई कुल 228900 सीटों में केवल 96134 सीटें पर ही प्रवेश हो चुका है।
जबकि शेष सीटें तारीख बढ़ाने के बावजूद भी खाली पड़ी है, तो वहीं कोरोना के कारण 2020 का सत्र शुरू होने के बाद भी युवा इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
एक दौर में युवाओं को डीएलएड नौकरी की गारंटी देता था। लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं।
अंतिम चरण में भी नहीं भर सकी सीटें
आपको बता दें, कि ऑनलाइन काउंसलिंग 22 सितंबर से शुरू हो हुई थी। जिसमें डायट के 10600 सीटों में 10134 सीटें भरी जा सकी। जबकि विशेष आरक्षित सीटें खाली रह गई, तो वहीं प्राइवेट कॉलेज में 86 हजार प्रवेश हुए हैं।
कुल मिलाकर पहले चरण में 12975, दूसरे में 28384 और तीसरे चरण में यह आंकड़ा 54,775 तक पहुंच गया। इस प्रकार सीटें खाली रह जाना चिंता का विषय है।.