in

खेल कूद प्रतियोगिता में पांवटा साहिब की वन रक्षक मनीषा और रजत ने किया सिरमौर का नाम रौशन

खेल कूद प्रतियोगिता में पांवटा साहिब की वन रक्षक मनीषा और रजत ने किया सिरमौर का नाम रौशन

खेल कूद प्रतियोगिता में पांवटा साहिब की वन रक्षक मनीषा और रजत ने किया सिरमौर का नाम रौशन

जिला मंडी में संपन्न हुई वन विभाग की वार्षिक खेल प्रतियोगिता में वनमण्डल पांवटा साहिब की वनरक्षक मनीषा ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने छह पदक अपने नाम लिख कर काबिलियत का लोहा मनवाया।

जहां मनीषा ने महिलाओं की 400 मीटर, 800 मीटर व 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, वहीं चोटिल होने के बावजूद 100 मीटर व 200 मीटर फर्राटा दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। इसके अलावा मनीषा स्वर्ण पदक जीतने वाली कबड्डी टीम की सदस्य भी रही।

Indian Public school

मनीषा के अतिरिक्त वनमण्डल के कार्यालय अधीक्षक राजीव नागपाल ने भी खेल प्रतियोगिता के टेबल टेनिस वर्ग में 3 पदक जीत जिला सिरमौर का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा।

Bhushan Jewellers 2025

शिलाई के झकांडो की मनीषा ठाकुर वर्तमान में वनमण्डल पांवटा साहिब की गोंदपुर बीट में वनरक्षक के पद पर कार्यरत हैं। कुल मिलाकर प्रतियोगिता में नाहन वन वृत्त का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

वही डीएफओ कुणाल अंग्रीश ने इन सभी के खेल प्रदर्शन के बाद बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी लोगों को बधाई उन्होंने कहा कि सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांवटा सिरमौर और प्रदेश में नाम ऊंचा किया है।

Written by Newsghat Desk

अदालत ने रेणुका डेम प्रबंधन की तमाम संपत्ति अटैच करने के जारी किए आदेश, पढ़ें क्या है पूरा मामला

अदालत ने रेणुका डेम प्रबंधन की तमाम संपत्ति अटैच करने के जारी किए आदेश, पढ़ें क्या है पूरा मामला

Himachal News : शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत चार घायल

Himachal News : शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत चार घायल