Fair deal
Dr Naveen
in

खोदरी माजरी से आंज भोज के लिए पेयजल योजना की जल्द होगी शुरुवात : सुखराम चौधरी

खोदरी माजरी से आंज भोज के लिए पेयजल योजना की जल्द होगी शुरुवात : सुखराम चौधरी
Shubham Electronics
Diwali 01

खोदरी माजरी से आंज भोज के लिए पेयजल योजना की जल्द होगी शुरुवात : सुखराम चौधरी

27 करोड़ से होगा इस पेयजल योजना का निमार्ण

 

Shri Ram

एक करोड़ से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के अतिरिक्त भवन का किया जाएगा निर्माण

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनौर, नघेता व किल्लोड में 15-15 लाख रुपए से नव निर्मित अतिरिक्त कमरों का किया लोकार्पण

बहुउद्देशीय परीयोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा की 27 करोड़ रुपए से बनने वाली खोदरी माजरी से आंज भोज क्षेत्र के लिए पेयजल योजना का निमार्ण कार्य जल्दी आरंभ कर दिया जाएगा जिससे इस क्षेत्र में पीने के पानी की कोई भी समस्या नहीं रहेगी।

ऊर्जा मंत्री ने आज जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनौर, नघेता व किल्लोड में 15-15 लाख रुपए से नव निर्मित अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण किया।

JPERC 2025
Diwali 02

उन्होंने इस दौरान बनौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बनौर स्कूल में कामर्स की कक्षाओं को भी शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बनौर के पुराने पुल को शीघ्र ही बदल दिया जाएगा तथा आंज भोज क्षेत्र के लिए बन रहे 33केवी सबस्टेशन का कार्य भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा।

Diwali 03
Diwali 03

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा 60 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, अब उपभोक्ता अपना बिजली का बिल भी स्वयं ही तैयार करेंगे जिसके लिए उन्हें जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन कर उन्हें स्वयं अपने बिजली का बिल तैयार करने व ऑनलाइन माध्यम से बिजली का बिल जमा करने के बारे में जागरूक किया जाएगा।

इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री ने नघेता में बने स्कूल के कमरों का उद्घाटन किया तथा पाठशाला में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने नघेता में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक व व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है ताकि युवाओं की छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सके।

उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ रुपए से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नघेता के अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा जिसका कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने किल्लोड में बने स्कूल के अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन किया और उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत बनौर कंठी राम, प्रधान ग्राम पंचायत डांडा पागर व मंडल महामंत्री देवराज चौहान, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, नेतर चौहान, राहुल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी शिलाई प्रमोद उपरेती, उप निदेशक शिक्षा विभाग कर्मचंद, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनौर हंसराज ध्यानी, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता दिलीप सिंह नेगी, एनएसएस अधिकारी राजेंद्र प्रकाश शर्मा, तोताराम शर्मा, पूर्व प्रधान कलाथा-भडाणा भूप सिंह, प्रधानाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्लोड योगेन्द्र मोहन उपस्थित रहे।

Written by newsghat

जानिए ! Jio का सबसे सस्ता प्लान जो रोजाना 3GB डेटा के साथ देगा बंपर फायदे, ये प्लान है पूरा पैसा वसूल

जानिए ! Jio का सबसे सस्ता प्लान जो रोजाना 3GB डेटा के साथ देगा बंपर फायदे, ये प्लान है पूरा पैसा वसूल

अब Google Pay से मिलेगा आपको 1 लाख का लोन | आप भी हैं Google Pay यूजर्स तो आपके खाते में आ जाएंगे 1 लाख, जानिए कैसे?    यदि आप भी गूगल पे (Google pay) के यूजर्स हैं, तो यह न्यूज़ आपके बहुत काम की है| क्योंकि अब आपको कुछ ही मिनट्स में पर्सनल लोन मिल जाएगा|   हाल ही में डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (DMI) द्वारा Google पे पर पर्सनल लोन प्रोडक्ट लॉन्च करने को लेकर घोषणा की गई है| इस प्रोडक्ट के अंतर्गत गूगल पे के कस्टमर एक्सपीरियंस और डीएमआई के डिजिटल लोन डिस्बर्सल प्रोसेस के दोहरे फायदों का उपयोग किया जाता है| जिससे कि कर्ज लेने वाले नए यूजर्स को मदद मिलती है|   गूगल पे के कस्टमर होना आवश्यक  इस स्कीम के लिए आपका गूगल पे का कस्टमर होना और उस पर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होना दोनों ही बहुत जरूरी है| अगर आपके पास यह दोनों चीजें हैं तो आपको चंद मिनटों में ₹100000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है|   36 महीनों के लिए ₹100000 का लोन  कस्टमर चाहे तो इस सर्विस के अंतर्गत ₹100000 तक का लोन अधिकतम 36 महीनों के लिए ले सकते हैं| इस सर्विस को 15 हजार से अधिक पिन कोड के साथ शुरू किया जा रहा है|  आपको बताना चाहेंगे कि DMI फाइनेंस पहले प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स सेलेक्ट करेगा इसके बाद उन्हें गूगल पे के माध्यम से प्रोडक्ट ऑफर किए जाएंगे|  इन यूजर्स के एप्लीकेशन को रियल टाइम में प्रोसेस किए जाएंगे, जिसके कुछ समय बाद इन यूजर्स को तुरंत इनके बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त हो जाएगा|   आपको यह बात अच्छे से समझनी होगी कि यह लोन की सुविधा गूगल पे का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए नहीं होगी| इसका लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिल सकेगा जो गूगल पे के यूजर होने के साथ-साथ उनका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होगा|   क्या है कंपनी का कहना  डीएमआई फाइनेंस के को-फाउंडर और संयुक्त एमडी शिवाशीष चटर्जी बताते हैं कि “हमारी सभी टीमों ने गूगल पे के यूजर्स को पारदर्शी और निर्बाध क्रेडिट लाने के लिए मिलकर काम किया है। हम आने वाले सालों में इस नई पार्टनरशिप को बढ़ाने और कई लाखों लोगों के लिए वित्तीय समावेशन के वादे को साकार करने के लिए तैयार हैं|”   कंपनी के अनुसार उसके ग्राहकों को सिर्फ कुछ क्लिक मे ही लोन उपलब्ध करवा दिया जाएगा| गूगल पे के उपयोगकर्ताओं के लिए इसे संभव बनाने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि यह प्रौद्योगिकी द्वारा सक्षम वित्तीय समावेशन के वादे को साकार करता है।   कितने वर्षों के लिए होगा लोन?  इसके अंतर्गत आप अधिकतम ₹100000 तक का लोन 36 महीनों के लिए ले सकेंगे यानी कि 3 साल तक आपके पास लोन चुकाने के लिए 36 महीने का समय होगा| डीएमआई फाइनेंस और गूगल पे की यह स्कीम देश में 15,000 से अधिक पिन कोड के लिए लांच की जा रही है|   यहां जाने पूरी प्रक्रिया….  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल पे एप्लीकेशन पर जाएं|  2. जब आप गूगल पे पर जाएंगे तो यदि आप Pre-Approved Loan  के योग्य होंगे तो आपको Money का ऑप्शन दिखाई देगा|  3. अब आपको Loans के ऑप्शन पर टैप करना है|  4. अब आपके सामने ऑफर्स का ऑप्शन खुल जाएगा| इसमें एक DMI का विकल्प दिखाई देगा|  5. यहां अब आपको एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी|  6. एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन अप्रूव होते ही आपके अकाउंट में आ जाएगा|

अब Google Pay से मिलेगा आपको 1 लाख का लोन | आप भी हैं Google Pay यूजर्स तो आपके खाते में आ जाएंगे 1 लाख, जानिए कैसे? यदि आप भी गूगल पे (Google pay) के यूजर्स हैं, तो यह न्यूज़ आपके बहुत काम की है| क्योंकि अब आपको कुछ ही मिनट्स में पर्सनल लोन मिल जाएगा| हाल ही में डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (DMI) द्वारा Google पे पर पर्सनल लोन प्रोडक्ट लॉन्च करने को लेकर घोषणा की गई है| इस प्रोडक्ट के अंतर्गत गूगल पे के कस्टमर एक्सपीरियंस और डीएमआई के डिजिटल लोन डिस्बर्सल प्रोसेस के दोहरे फायदों का उपयोग किया जाता है| जिससे कि कर्ज लेने वाले नए यूजर्स को मदद मिलती है| गूगल पे के कस्टमर होना आवश्यक इस स्कीम के लिए आपका गूगल पे का कस्टमर होना और उस पर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होना दोनों ही बहुत जरूरी है| अगर आपके पास यह दोनों चीजें हैं तो आपको चंद मिनटों में ₹100000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है| 36 महीनों के लिए ₹100000 का लोन कस्टमर चाहे तो इस सर्विस के अंतर्गत ₹100000 तक का लोन अधिकतम 36 महीनों के लिए ले सकते हैं| इस सर्विस को 15 हजार से अधिक पिन कोड के साथ शुरू किया जा रहा है| आपको बताना चाहेंगे कि DMI फाइनेंस पहले प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स सेलेक्ट करेगा इसके बाद उन्हें गूगल पे के माध्यम से प्रोडक्ट ऑफर किए जाएंगे| इन यूजर्स के एप्लीकेशन को रियल टाइम में प्रोसेस किए जाएंगे, जिसके कुछ समय बाद इन यूजर्स को तुरंत इनके बैंक अकाउंट में लोन प्राप्त हो जाएगा| आपको यह बात अच्छे से समझनी होगी कि यह लोन की सुविधा गूगल पे का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों के लिए नहीं होगी| इसका लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिल सकेगा जो गूगल पे के यूजर होने के साथ-साथ उनका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होगा| क्या है कंपनी का कहना डीएमआई फाइनेंस के को-फाउंडर और संयुक्त एमडी शिवाशीष चटर्जी बताते हैं कि “हमारी सभी टीमों ने गूगल पे के यूजर्स को पारदर्शी और निर्बाध क्रेडिट लाने के लिए मिलकर काम किया है। हम आने वाले सालों में इस नई पार्टनरशिप को बढ़ाने और कई लाखों लोगों के लिए वित्तीय समावेशन के वादे को साकार करने के लिए तैयार हैं|” कंपनी के अनुसार उसके ग्राहकों को सिर्फ कुछ क्लिक मे ही लोन उपलब्ध करवा दिया जाएगा| गूगल पे के उपयोगकर्ताओं के लिए इसे संभव बनाने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि यह प्रौद्योगिकी द्वारा सक्षम वित्तीय समावेशन के वादे को साकार करता है। कितने वर्षों के लिए होगा लोन? इसके अंतर्गत आप अधिकतम ₹100000 तक का लोन 36 महीनों के लिए ले सकेंगे यानी कि 3 साल तक आपके पास लोन चुकाने के लिए 36 महीने का समय होगा| डीएमआई फाइनेंस और गूगल पे की यह स्कीम देश में 15,000 से अधिक पिन कोड के लिए लांच की जा रही है| यहां जाने पूरी प्रक्रिया…. 1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल पे एप्लीकेशन पर जाएं| 2. जब आप गूगल पे पर जाएंगे तो यदि आप Pre-Approved Loan के योग्य होंगे तो आपको Money का ऑप्शन दिखाई देगा| 3. अब आपको Loans के ऑप्शन पर टैप करना है| 4. अब आपके सामने ऑफर्स का ऑप्शन खुल जाएगा| इसमें एक DMI का विकल्प दिखाई देगा| 5. यहां अब आपको एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी| 6. एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन अप्रूव होते ही आपके अकाउंट में आ जाएगा|