खौफनाक मंजर: हिमाचल में दर्दनाक हादसा! सेब से भरे ट्राले के ब्रेक फेल 3 वाहन चपेट में! दंपति की मौत
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के रोहडू हाईवे पर छैला-गुम्मा के बीच मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जिसमें फिर से लगा हुआ ट्राला ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर 3 चलते वाहनों के ऊपर पलट गया है।
जानकारी के मुताबिक शिमला के ठियोग हाटकोटी छैला सड़क पर मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक समेत तीन वाहनों को रौंद दिया।
इस हादसे में चपेट में आई एक कार में सवार दंपती की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। पुलिस थाना ठियोग ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि एक ट्रक, जो कि नारकंडा से वाया छैला होकर आंध्र प्रदेश की ओर सेब लेकर जा रहा था, अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। ट्रक में 600 से ज्यादा सेब की पेटियां लदी थीं।अनियंत्रित ट्रक ने एक के बाद एक तीन वाहनों को रौंद दिया।
ट्रक की चपेट में आई आल्टो कार में सवार मोहन लाल नेगी (52) पुत्र बहादुर सिंह और उनकी पत्नी आशा नेगी (43) निवासी सैंज, डाकघर पंद्रानु, तहसील जुब्बल, शिमला की मौके पर ही मौत हो गई।
उधर मामले में पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी कुलविंदर ठाकुर ने बताया है कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल क्यों भेज दिया गया है जहां पर शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।