in

गजब का रेटर्न ! इस क्रिप्टोकरेंसी ने सिर्फ 24 घंटे में निवेशकों को बना दिया लखपति

गजब का रेटर्न ! इस क्रिप्टोकरेंसी ने सिर्फ 24 घंटे में निवेशकों को बना दिया लखपति

गजब का रेटर्न ! इस क्रिप्टोकरेंसी ने सिर्फ 24 घंटे में निवेशकों को बना दिया लखपति

कराया 20 लाख रुपये का फायदा।

आज के समय मे क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट (Crypto market) अनिश्चितताओं से भरा हुआ है, तथा आज के दौर में शायद ही कोई इसका भविष्यवाणी कर सकता है, क्योकि कब कौन सा सिक्का निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न दे जाए इसका अनुमान आज के समय मे कोई नहीं लगा सकता है।

जहां एक तरफ बीते कई दिनों से डिजिटल करेंसी खासकर बिटकॉइन (Bitcoin) की उठती गिरती कीमतों ने निवेशकों के लिए मुश्किलें बढा दिया है, वहीं दूसरी तरफ हाल ही में एक मीम क्रिप्टोकरेंसी ने अपने निवेशकों को छप्पड़फाड़ रिटर्न देकर चौंका दिया है।

BMB01

24 घंटे में हुआ कमाल

आज के समय मे आमतौर पर यह देखा गया है कि जब भी बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin price) गिरती है तब अन्य पॉपुलर क्रिप्टो टोकन (popular crypto tokens) की कीमतों में भी गिरावट आ जाता है, पर हालांकि ऐसी स्थितियों में भी कुछ कॉइन ऐसे भी होते हैं जिनमें आश्चर्यजनक तेजी देखा जाता है, और हम इस पोस्ट में बात कर रहे हैं- एलियन शीबा इनु (Alien Shiba Inu-ASHIB) की, इस क्रिप्टोकरेंसी ने 24 घंटे में ही कमाल कर दिया, आपको बता दें कि इस क्रिप्टोकरेंसी का नाम एक डॉग ब्रीड पर है।

Bhushan Jewellers 04

निवेशकों को लाखों का फायदा

आपके जानकारी के लिए बता दे कि CoinMarketCap के आंकड़ों के अनुसार, Alien Shiba Inu (ASHIB) नाम के एक सिक्के की कीमत 24 घंटों में 1900% तक बढ़ गया है, तथा इसका अर्थ है कि यदि किसी व्यक्ति ने 24 घंटे पहले ASHIB में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तब वह एक दिन में बढ़कर 20 लाख रुपये तक हो जाता। 9 जनवरी, रविवार शाम 5 बजे के आसपास ASHIB $0.0075 पर कारोबार कर रहा था, और CoinmarketCap वेबसाइट के अनुसार, ASHIB के पास अधिकतम 10 करोड़ सिक्कों की सप्लाई हुआ है।

क्या ASHIB में निवेश करना चाहिए?

आप थोड़ा सावधान रहे यदि आप ASHIB की जबरदस्त रैली देख कर इसमें निवेश करने का सोच रहे हैं तब आपको बता दें कि फिलहाल इस सिक्के के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है, तथा वहीं मार्केट कैप के मामले में यह 3356 वें स्थान पर है और आपको बता दे कि कोई भी क्रिप्टो विशेषज्ञ आपको कभी भी इतनी कम रैंक वाले सिक्के में अपने पैसे को जोखिम में डालने की सलाह नहीं देगा, और इतना ही नहीं ASHIB किसी भी पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchanges) पर उपलब्ध नहीं है तथा यहां तक कि यह वर्तमान में किसी भी भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए ध्यान से इन्वेस्ट करे।

Written by Newsghat Desk

वाह ! सस्ता मिल रहा है 12GB RAM वाला OnePlus का धांसू 5G स्मार्टफोन

वाह ! सस्ता मिल रहा है 12GB RAM वाला OnePlus का धांसू 5G स्मार्टफोन

जानिए : क्या है लोहड़ी का इतिहास क्यों पूरे विश्व में यह त्योहार क्यो मनाया जाता है

जानिए : क्या है लोहड़ी का इतिहास क्यों पूरे विश्व में यह त्योहार क्यो मनाया जाता है