in

गलत लगे पार्किंग बोर्ड के चलते एमसी कंपलेक्स की सीढ़ियों पर उतारी कार

गलत लगे पार्किंग बोर्ड के चलते एमसी कंपलेक्स की सीढ़ियों पर उतारी कार

गलत लगे पार्किंग बोर्ड के चलते एमसी कंपलेक्स की सीढ़ियों पर उतारी कार

 

जिला मुख्यालय नाहन के दिल्ली गेट के समीप एमसी कंपलेक्स की एंट्री पर एक हादसा टल गया। हिमाचल घूमने आई टूरिस्ट गाड़ी नंबर पीबी13 एएफ-51-51 के चालक ने कंपलेक्स की सीधे सीढ़ियां उतर दी।

हालांकि इस दुर्घटना में चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ, वही एमसी कॉप्लेक्स के लोग गैलरी में धूप सेक रहे थे, वह भी बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना की बड़ी वजह एमसी कंपलेक्स के सेकंड फ्लोर के ऊपर लगा पार्किंग का बोर्ड है।

Bhushan Jewellers Dec 24

यह पार्किंग का बोर्ड बिल्कुल एमसी कंपलेक्स की निचली शॉपस के एंट्री पॉइंट पर लगा हुआ है। बाहर से आने वाला टूरिस्ट नाहन शहर घूमने के लिए पार्किंग के चक्कर में सीधा इंट्री कर जाता है।

ऐसा नहीं कि यह दुर्घटना पहली बार हुई हो, इससे पहले भी दो बार बाहर के टूरिस्ट पार्किंग का बोर्ड देखकर वाहन सहित सीधे सीढ़ियां उतर चुके हैं। इस दुर्घटना से पहले वाली दुर्घटना में तो गाड़ी में बैठे लोगों को गंभीर चोटें भी आई थी।

इस दुर्घटना में गाड़ी के शीशे में ऊपर पार्किंग के बोर्ड की छाया भी साफ नजर आ रही है। कोई भी अनजान व्यक्ति इस बोर्ड को देखकर सीधे एंट्री कर सकता है, क्योंकि सामने सीढ़ियां किसी को नजर नहीं आती हैं। तीन बार दुर्घटना हो जाने के बावजूद नगर परिषद कोई कार्यवाही नहीं कर पाया है।

कुल मिलाकर गाड़ी में बैठे पर्यटक को कोई चोट नहीं आई। हालांकि गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है।

Written by Newsghat Desk

Mutual fund SIP : निवेश का शानदार अवसर, सिर्फ 500 रुपये की SIP से करें शुरुआत

Mutual fund SIP : निवेश का शानदार अवसर, सिर्फ 500 रुपये की SIP से करें शुरुआत

पांवटा साहिब में पहले डंडा मारकर सिर फोड़ा फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एक दर्जन के खिलाफ एफआईआर

पांवटा साहिब में पहले डंडा मारकर सिर फोड़ा फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश, एक दर्जन के खिलाफ एफआईआर