in ,

गिरिपार के कुलदीप सिंह हुए बेस्ट टीचर अवार्ड के लिए नामित…

गिरिपार के कुलदीप सिंह हुए बेस्ट टीचर अवार्ड के लिए नामित…

गिरिपार के कुलदीप सिंह हुए बेस्ट टीचर अवार्ड के लिए नामित…

गिरिपार भगानी गांव के निवासी एवं स्प्रिंग नेक्टर अकादमी पौंटा साहिब के संचालक कुलदीप सिंह का नाम मई मे होने वाले ग्लोबल टीचर एक्सीलेंस अवार्ड समारोह 2022 के लिए बेस्ट टीचर अवार्ड के लिए नमित हुआ है !

कुलदीप सिंह ने कहा की 2021 मे नॉमिनेशन किया था जिसके बाद उन्हे मेल द्वारा इस पुरस्कार समारोह मे शामिल होने तथा अवार्ड प्राप्त करने की जानकारी दी गयी।

ग्लोबल टीचर एक्सीलेंस अवार्ड विभिन्न श्रेणीयों मे दिया जाता है जिनमे बेस्ट टीचिंग अवार्ड की भी श्रेणी है जिसके लिए कुलदीप सिंह को नमित किया गया ।

Bhushan Jewellers Dec 24

कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की इस समारोह मे देश विदेश से 150 शिक्षक शामिल होंगे तथा उन्होंने कहा की इन सभी सम्मानित शिक्षकों से मिलकर उन्हे अध्यापन मे काफी कुछ सिखने को मिलेगा जिससे की पांवटा साहिब क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा।

पेशे से कुलदीप सिंह पिछले 7 वर्षो से लगातार स्प्रिंग अकादमी के माध्यम से पांवटा साहिब मे सरकारी नौकरी की त्यारी करवा रहे है और् इनके द्वारा पढ़ाए हुए विद्यार्थी आज अलग अलग विभागो मे अपनी सेवाए दे रहे है।

साथ ही अध्यापक दीप चौधरी , प्रवीण चौधरी, रामलाल,पुलकित ने बधाई देते हुए कहा की यह पूरे पांवटा क्षेत्र के लिए उपलब्धि है की कुलदीप सिंह इस पुरस्कार के नामित हुए है!

कुलदीप सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की हमेशा की तरह भविष्य मे भी भी निरंतर गरीब बच्चो को उनकी मंजिल तक पहुँचाने कार्ये करते रहेंगे।

Written by Newsghat Desk

देखें वीडियो : पार्क में भिड़ी 2 युवतियां, वीडियो वायरल

देखें वीडियो : पार्क में भिड़ी 2 युवतियां, वीडियो वायरल

युवा कांग्रेस ने की लाठीचार्ज मामले की  न्यायिक जांच की मांग

युवा कांग्रेस ने की लाठीचार्ज मामले की  न्यायिक जांच की मांग