in

गुरु नगरी पांवटा साहिब में 4 फरवरी को होगा ABVP का जिला युवा सम्मेलन….

गुरु नगरी पांवटा साहिब में 4 फरवरी को होगा ABVP का जिला युवा सम्मेलन….

गुरु नगरी पांवटा साहिब में 4 फरवरी को होगा ABVP का जिला युवा सम्मेलन….

 

पांवटा साहिब में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पावँटा इकाई द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।

इस में मुख्य रूप से जिला संयोजक अभी ठाकुर जी सह संयोजक दीपांशु राणा जी इकाई अध्यक्ष प्रिंस ठाकुर जी उपस्थित रहे।

Bhushan Jewellers Nov

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन आज बना है व 1949 से आज तक छात्र व समाज हित में कार्य कर रहा है।

यह वर्ष विद्यार्थी परिषद का 75 वां वर्ष है इस पत्रकार वार्ता में में जिला संयोजक अवि ठाकुर जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज स्कूल से ले कर के आज आईटीआई, आईआईटी वह सभी राष्ट्रिय स्तर के शिक्षण संस्थानों में परिषद का काम पहुंचा है।

वहीं, WOSY जैसे प्रकल्पों द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय छात्रों तक वासुदेव कुटुम्बकम वह राष्ट्र के पुनर्निर्माण के विचार के साथ लाखों छात्रों को जोड़ते हुए आज परिषद काम कर रहा है।

विद्यार्थी परिषद के अमृत महोत्सव को मानने हेतु आने वाले दिनों में अभाविप देश के सभी जिलों में जिला सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही है।

बोस जी की जयंती युवा दिवस से लेकर पराक्रम दिवस तक विद्यार्थी परिषद इस सम्मेलन को आयोजित करेगी।

इन सम्मेलनों में परिषद की स्कूल की इकाई महाविद्यालय इकाई, विश्वविद्यालय इकाई वह सभी राष्ट्रिय स्तर के शिक्षण संस्थानों से ले कर के आई टी आई के छात्र इन जिला सम्मेलनों में भाग लेंगे।

जिला सम्मेलन में विद्यार्थी परिषद नशा मुक्त पर्यावरण युक्त व हिमाचल का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य जैसे प्रस्ताव को भी पारित करेगी

कार्यक्रम जिला संयोजक
अभी ठाकुर
8091745361

Written by Newsghat Desk

नगर परिषद देगी सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पांवटा साहिब आने का न्योता, बैठक में चर्चा

नगर परिषद देगी सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू को पांवटा साहिब आने का न्योता, बैठक में चर्चा

बीकेडी स्कूल में वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी

बीकेडी स्कूल में वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी